Atiq Ahmed Live Updates: प्रयागराज पुलिस की निगरानी में उदयपुर पहुंचा अतीक का काफिला, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Umesh Pal Kidnapping case to be announced today: 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में मुख्य अभियुक्त माफिया अतीक अहमद समेत 3 अभियुक्तों को एमपी-एमएलए कोर्ट के जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल ने दोषी करार दिया है। जबकि 7 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

Umesh Pal Kidnapping case : 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में मुख्य अभियुक्त माफिया अतीक अहमद समेत 3 अभियुक्तों को एमपी-एमएलए कोर्ट के जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि 7 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। उमेश पाल की 24 फरवरी को पहले प्रयागराज में हत्या हो गई थी। उमेश पाल के परिवार ने कोर्ट से माफिया अतीक के खिलाफ मृत्युदंड की मांग की है। अतीक अहमद को वापस पुलिस की निगरानी में साबरमती जेल ले जाया जा रहा है।
माफिया अतीक अहमद का काफिल करीब 1 घंटे रुकने के बाद अब उदयपुर की ओर बढ़ रहा है।
अनंतपुरा थाने में लगभग 1 घंटे रुकने के बाद माफिया अतीक अहमद का काफिला साबरमती जेल के लिए निकल चुका है। कोटा के हैंगिंग ब्रिज से गुजरा अतीक का काफिला।
कोटा के अनंतपुरा थाने में माफिया अतीक अहमद का काफिला थोड़ी देर के लिए रोका गया है।
राजस्थान के कोटा अनंतपुरा थाने में थोड़ी देर के लिए माफिया अतीक अहमद का काफिला रोक दिया गया है।
#WATCH | Mafia-turned-politician Atiq Ahmed inside Anantpur Police station in Kota, Rajasthan. pic.twitter.com/BqP7YwHZzc
— ANI (@ANI) March 29, 2023
प्रयागराज पुलिस की निगरानी में अतीक अहमद का काफिला लगातार साबरमती जेल की ओर बढ़ रहा है। शाम तक अतीक का काफिला साबरमती जेल पहुंच सकता है।
माफिया अतीक का काफिला पुलिस की निगरानी में लगातार कोटा की ओर बढ़ रहा है। कुछ ही देर में अतीक का काफिला कोटा पहुंच सकता है।
अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस वापस साबरमती जेल ले रही है।
प्रयागराज पुलिस की निगरानी में माफिया अतीक का काफिला बारा से कोटा की ओर रवाना हो गया है।
अतीक के काफिले में तीन वाहन ऐसे भी हैं, जिसमें उच्च न्यायालय लिखा है। अंदाजा लगाया जा रहा है की इनमें अतीक के वकील बैठे हैं।
प्रयागराज से साबरमती जेल ले जाया जा रहा माफिया अतीक का काफिला राजस्थान के बारां में कुछ समय के लिए रोका गया है।
#WATCH राजस्थान: माफिया से नेता बने अतीक अहमद को नैनी जेल से अहमदाबाद की साबरमती जेल ले जाया जा रहा है।वीडियो राजस्थान के बारां से है जहां पुलिस का काफिला थोड़ी देर के लिए रुका।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023
प्रयागराज की एक अदालत ने कल उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई है। pic.twitter.com/ArDCIbjFT5
यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज स्थित नैनी जेल से अतीक अहमद को लेकर साबरमती के लिए निकल चुकी है। बता दें कि अतीक अहमद का भाई अशरफ भी बरेली जेल भेजा जा चुका है।
.jpg)
माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल वापस ले जाने की तैयारी की जा रही है। जो बातें जेल से बाहर आ रही है और उनकी गाड़ी में पानी की टंकी समेत अन्य सामान रखे जा रहे हैं। एसीपी अभिषेक भारती जो कि अतीक को साबरमती जेल से यहां लेकर आए थे। उनकी टीम रवाना होने की तैयारी कर रही है।
माफिया अतीक अहमद की वैन जेल के सामने आधे घंटे से रुकी है। कुछ तकनीकी मामला बताया जा रहा है।
उमेश पाल अपहरण केस के तीनों दोषियों ने कहा- सजा के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट
जिनको सजा हुई है वो बिल्कुल गलत हुई है, यह फर्जी FIR थी। मैं संतुष्ट नहीं हूं, अब हम अपील के लिए हाई कोर्ट जाएंगे: उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी खान सौलत हनीफ, प्रयागराज
जिनको सजा हुई है वो बिल्कुल गलत हुई है, यह फर्जी FIR थी। मैं संतुष्ट नहीं हूं, अब हम अपील के लिए हाई कोर्ट जाएंगे: उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी खान सौलत हनीफ, प्रयागराज https://t.co/tn4sHm0lGE pic.twitter.com/plQB8Advb4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
कोर्ट ने अतीक अहमद का काफिला नैनी जेल की ओर प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में बढ़ रहा है।
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): गैंगस्टर अतीक अहमद को कोर्ट से नैनी जेल ले जाया जा रहा है। pic.twitter.com/IRBNf2eNb7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
यूपी का माहौल अपराध करने वालों को क़ानून के तहत सजा दिलाने का बन चुका है!
यूपी का माहौल अपराध करने वालों को क़ानून के तहत सजा दिलाने का बन चुका है!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 28, 2023
उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद समेत 3 लोगों को दोषी करार दिया गया है और सभी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। दोषी खान सौलत ने कहा कि सजा गलत है, हम अपील में जाएंगे।
प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में अतीक अहमद, वकील खान सौलत हनीफ, दिनेश पासी को ले जाया गया जेल।
उम्रकैद के दोषी दिनेश पासी को कोर्ट से निकालकर जेल ले जाया जा रहा है।
आज प्रदेश के मुख्य माफिया अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई है। उमेश पाल के अपहरण मामले में आज माननीय न्यायालय ने 3 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है: प्रशांत कुमार, ADG कानून-व्यवस्था, उ.प्र. pic.twitter.com/DkVU709JWc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
"प्रयागराज के कोर्ट से अतीक अहमद और अन्य को उम्रक़ैद की सजा का स्वागत है! कोई अपराधी क़ानून से न बड़ा है न बच सकता है।"
प्रयागराज के कोर्ट से अतीक अहमद और अन्य को उम्रक़ैद की सजा का स्वागत है! कोई अपराधी क़ानून से न बड़ा है न बच सकता है!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 28, 2023
हमारी सरकार अपराध और अपराधियों का सफाया कर रही है। अदालत में पैरवी की जा रही है। एक-एक अपराधी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बना है। हम हर अपराधी को जेल भेजेंगे।

मेरा बेटा शेर की तरह लड़ाई लड़ता चला आया। जब उसे (अतीक अहमद) लगा कि वह नहीं बच पाएगा तब उसने 17-18 साल बाद मेरे बेटे की हत्या कराई। कोर्ट मेरे बेटे की हत्या पर उसे (अतीक अहमद) फांसी की सज़ा सुनाए। वह नोट के बल पर आगे कुछ भी कर सकता है।

जब तक अतीक, उसके भाई, बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा। मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे
उमेश पाल अपहरण केस में कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत तीनों आरोपियों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगाया है।
आजीवन कारावास के साथ 1-1 लाख रुपए का जुर्माना तीनों अभियुक्तों पर लगाया गया है। अभियुक्तों में अतीक अहमद, खान शौकत हनीफ और दिनेश पासी शामिल हैं: प्रशांत कुमार, ADG कानून-व्यवस्था, उ.प्र. https://t.co/b4YFgChSuT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
माफिया अतीक अहमद समेत 3 दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
उमेश पाल अपहरण के मुकदमे में कोर्ट दो बजे फैसला सुनाएगी। विशेष न्यायाधीश डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल आरोपितों को दोषी करार देने के बाद चेंबर में चले गए दो बजे डायस पर बैठेंगे दोषियों को सजा सुनाएंगे।
प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया है। अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को अदालत ने बरी कर दिया है।
उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जबकि माफिया के भाई अशरफ और अन्य 7 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है।
उमेश पाल अपहरण कांड में कोर्ट ने 7 आरोपियों को बरी कर दिया है।
उमेश पाल अपहरण मामले में अशिफ उर्फ मल्ली और एजाज अख्तर को भी दोषी करार दिया गया है। दोनो के कोर्ट रूम में उपस्थित न होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
.webp)
कोर्ट परिसर के बाहर काफी ज्यादा भीड़ मौजूद है, वकील लगातार अतीक के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
कोर्ट ने अतीक अहमद, अशरफ अहमद, दिनेश पासी, जावेद, इसरार, फरहान, खान सौलत हनीफ, आबिद प्रधान, आशिक उर्फ मल्ली और एजाज अख्तर को दोषी करार दिया है।
.webp)
माफिया के कोर्ट परिसर में दाखिल होने के बाद ही वकील लगातार अतीक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
कोर्ट ने 17 साल पुराने केस अपहरण केस में 3 आरोपियों को दोषी करार दिया है। जिसमें अतीक अहमद, खान दौलत हनीस और दिनेस पासी का नाम शामिल है।
उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद समेत सभी आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है।
माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है।

पाल समाज के विधायक राजू पाल और अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या से दुखी वरुण देव पाल अतीक अहमद को जूतों की माला पहनाने के लिए आए थे।
प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंच चुकी है। थोड़ी देर में उमेश पाल अपहरण केस में अतीक और उसके भाई अशरफ की पेशी होगी।

माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पुलिस कोर्ट पहुंच चुकी है। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
अतीक का काफिला लगातार कचहरी की ओर बढ़ रहा है। कुछ ही देर में माफिया की उमेश पाल अपहरण केस में पेशी होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने अतीक को हाई कोर्ट जाने की बात कहकर अर्जी खारिज कर दी है। अतीक ने अपनी जान का खतरा बताकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।
.webp)
नैनी जेल से एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए माफिया अतीक अहमद का काफिला निकल चुका है।
स्पेशल कोर्ट के द्वारा 19 अधिवक्ताओं की सूची जारी की गई है जो इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंगलवार की सुबह की मिलाई रोक दी गई है। मुलाकातियों की पर्ची काटी गई है, लेकिन उन्हें दोपहर बाद मुलाकात करने का मौका दिया जाएगा। अतीक अशरफ और फरहान को अदालत रवाना करने के बाद जेल प्रशासन मुलाकात का क्रम शुरू करेगा।
हमने 2 दिन पहले ही जेल में व्यवस्था कर ली थी। वहां हमने DIG को भी भेजा था। निरंतर 24 घंटे वहां(नैनी जेल) निगरानी हो रही है और जेल को मुख्यालय से भी जोड़ा गया है। कोई समस्या नहीं है: अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाने पर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति, लखनऊ pic.twitter.com/0rhWYUsFWf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023

लगभग पूरे जिले की फोर्स है कचहरी और आसपास तैनात। शहर और ग्रामीण इलाकों के थानेदार भी यहीं पर नजर आ रहे हैं।
आज माफिया ब्रदर्स की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है, सुरक्षा व्यवस्था के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट गेट से सिर्फ अधिवक्ताओ का प्रवेश कराया जा रहा है।

डीसीपी नगर दीपक भूकर मय फोर्स के साथ पहुंच चुके हैं। अब अशरफ, अतीक और फरहान को निकाले जाने की तैयारी शुरू हो गई हैं।
अभियोजन ने इस मामले में आठ गवाह पेश कराए थे। इनमें उमेश पाल खुद थे। बचाव पक्ष की तरफ से 54 गवाह पेश कराए गए। सुनवाई 17 मार्च को पूरी हुई थी। 17 साल बाद आज कुछ ही देर में इस केस का फैसला आएगा।
उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पेशी एमपी-एमएलए कोर्ट में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगी।
अतीक अहमद को दोपहर 12 बजे नैनी जेल से प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट के लिए ले जाया जाएगा।
एमपी-एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला उमेश पाल अपहरण केस का फैसला सुनाएंगे।
कचहरी में 300 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
कचहरी में पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद हैं, माफिया अतीक के करीबियों और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
माफिया अतीक अहमद के खिलाफ अलग-अलग थानों में 101 मुकदमे लिखे जा चुके हैं, मगर किसी में उसे सजा नहीं हो पाई है। आज अतीक को उमेश पाल अपहरण कांड में सजा मिल सकती है।
.webp)
प्रयागराज कोर्ट से सामने सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। थोड़ी देर में नैनी जेल से अतीक और उसके भाई अशरफ को कोर्ट लाया जाएगा।
.webp)
माफिया अतीक अहमद और अशरफ को अदालत ले जाने के लिए वज्र वाहन भारी पुलिस फोर्स के साथ जेल परिसर में दाखिल हो चुकी है। दोनों को अलग-अलग वाहन से अदालत ले जाने की तैयारी चल रही है। एसीपी अजय सिंह चौहान समेत कई अधिकारी पहुंच गए हैं।
कानून के जानकार मान रहे हैं कि अतीक, अशरफ सहित अन्य को उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा भी हो सकती है।
.webp)
जेल के गेट पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, करीब 10:15 बजे अतीक और अशरफ अदालत के लिए बाहर निकलेंगे।
उमेश पाल अपहरणकांड के बाद जिन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है, उसके तहत आरोपितों को मृत्युदंड का प्राविधान है। इसी आधार पर पीड़ित परिवार अभियुक्तों को फांसी की सजा की मांग कर रहा है।

उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा- मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है। जेल अतीक अहमद का घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है। प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं। मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सजा हो।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा- माफिया अतीक अहमद को फांसी की सजा दी जाए। हम डर के माहौल में जी रहे हैं।
#WATCH मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको(अतीक अहमद) फांसी की सज़ा दिलाई जाए। जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा। हम डर के साए में जी रहे हैं: उमेश पाल की पत्नी जया पाल, प्रयागराज pic.twitter.com/evAXCWsvCb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
उमेश पाल अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ समेत 10 लोग अभियुक्त हैं।
उमेश पाल अपहरण कांड में कोर्ट 2 बजे तक अपना फैसला सुना सकता है।
माफिया अतीक अहमद और अशरफ को कचहरी ले जाने की तैयारी शुरू हो गई हो गई हैं। 9:30 बजे तक दोनों को प्रिजन वैन से कचहरी ले जाया जाएगा।
अतीक को साबरमती जेल से कल नैनी जेल में शिफ्ट किया गया। माफिया का भाई भी इसी नैनी जेल के अलग बैरक में बंद है। उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि अतीक अहमद को जेल में सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
अपहरणकांड के 17 साल बाद इस मुकदमे में निर्णय आएगा, जिसको लेकर सरगर्मी तेज है। जानकारों का कहना है कि अस्सी के दशक में खूनी खेल खेलने का सिलसिला अतीक ने शुरू किया तो कई साल तक चला। आज अतीक के गुनाहों का फैसला आ सकता है।
हथियारों से लैस कार सवार लोगों ने उमेश पाल को कार से अगवा करने के बाद अतीक के कार्यालय ले गए और रात पर पिटाई करने के बाद अगले दिन कोर्ट में माफिया के पक्ष में गवाही दिलवा दी थी। उस वक्त उमेश पाल जिला पंचायत सदस्य था। घटना के बाद पांच जुलाई 2007 को धूमनगंज थाने में तत्कालीन सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, दिनेश पासी, अंसार और सौलत हनीफ के खिलाफ मुकदमा कायम किया था।