अतीक अहमद के वकील की कार हुई हादसे की शिकार, काफिले के साथ चल रहे थे विजय मिश्रा

अतीक अहमद के काफिले के साथ चल रहे विजय मिश्रा की कार बुधवार को चित्तौढ़गढ़ में हादसा का शिकार हो गई। राहत की बात है कि वकील विजय मिश्रा को मामूली चोटें आईं हैं। मिश्रा की कार अतीक के काफिले के साथ चल रही थी।