Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atiq Ahmad Murder: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की जिंदगी के आखिरी घंटे

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 10:59 AM (IST)

    Atiq Ahmad Timeline उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Atiq Ahmad Murder: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की जिंदगी के आखिरी घंटे : जागरण

    प्रयागराज, जेएनएन: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफिया अतीक अहमद और अशरफ की जिंदगी के आखिरी घंटे

    • 8.30 : धूमनगंज पुलिस थाने से अतीक व अशरफ को कस्टडी में लेकर कसारी-मसारी ले गई। असलहा बरामदगी की।
    • 9.45 : अतीक व अशरफ को धूमनगंज थाने वापस लाया गया।
    • 10.25 : धूमनगंज पुलिस अतीक व अशरफ को लेकर मोतीलाल नेहरू हास्पिटल (काल्विन अस्पताल पहुंची)
    • 10:30 : पुलिस सुरक्षा में चल रहे अतीक -अशरफ के आगे मीडिया वालों ने माइक बढ़ाया। इसी दौरान हमलावरों ने गोली चलाई।
    • 10:31 : दोनों (अतीक-अशरफ) गिर पड़े। हमलावरों ने हाथ उठा कर समर्पण कर दिया।
    • 10:31: पुलिस ने हमलावरों को धर दबोचा।
    • 10.45: एसीपी आकाश कुलहरि अस्पताल पहुंचे
    • 11:00 पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा काल्विन अस्पताल पहुंचे।
    • 12:00 अतीक -अशरफ के शव को मोर्च्युरी पहुंचाया गया।

    हथियारों की बरामदगी के लिए पूछताछ

    शनिवार को सुबह ही माफिया अतीक के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम को सुपुर्द ए खाक किया गया था। उसके बाद पुलिस अतीक और अशरफ को पूछताछ के बाद हथियारों की बरामदगी के लिए कई जगह ले गई थी। घटना के कुछ देर पहले ही अतीक और उसके भाई अशरफ ने कसारी मसारी मोहल्ले के नाटे तिराहे के पास झाड़ियों के बीच स्थित खंडहरनुमा मकान में झोले में छिपाकर रखे असलहा व कारतूस बरामद कराए थे। पांच कारतूसों पर पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री (पीओएफ) अंकित मिले थे। अतीक ने यह भी बताया था कि उसके कहने पर ही गुर्गों ने असलहा और कारतूस को छिपा दिया था। करीब 10 लाख रुपये में कोल्ट पिस्टल खरीदी गई थी। घटना स्थल से कोल्ट पिस्टल का खोखा मिला था, जिसका बरामद पिस्टल से मिलान करवाया जाएगा।

    अस्पताल ले जा रहे थे अतीक व अशरफ

    यहां से अतीक और अशरफ को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। रात 10:30 बजे अस्पताल परिसर में दोनों को लेकर पुलिस पहुंची कि तभी उस पर हमला हुआ। तीनों युवकों के पास से तीन पिस्टल बरामद हुई। उनकी बाइक पुलिस ने कब्जे में ले लीं। तीनों युवकों में लवलेश तिवारी बांदा, सनी पुराने हमीरपुर और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है। तीनों मीडियाकर्मी बनकर आए थे। घटना के बाद पुराने शहर के करेली, खुल्दाबाद, धूमनगंज, कोतवाली, मुट्ठीगंज, कीडगंज, अतरसुइया क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। प्रयागराज के सभी थाने की पुलिस के साथ ही आसपास के कौशांबी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, फतेहपुर जनपद से भी पुलिसकर्मियों को बुला लिया गया।