Atiq ahmad murder : अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, कत्ल से जुड़ी 5 बड़ी बातें
Atiq ahmad murder अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कत्ल से जुड़ी 5 बड़ी बातें। माना जा रहा है कि हत्यारे काफी समय से अतीक और अशरफ का पीछा कर रहे थे। वह उन दोनों को मारने के इरादे से ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे।

प्रयागराज, जागरण ऑनलाइन टीम। atiq ahmad hatyakand अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे मीडियाकर्मी बनकर आए थे। इस दौरान उन्होंने बिल्कुल सटाकर अतीक अहमद को गोली मार दी। वहीं हत्या के बाद दोनों की मौके पर मौत हो गई।
हत्या से जुड़ी पांच बड़ी बातें
- अतीक और अशरफ को जिस समय गोली मारी गई तो उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया गया था।
- अतीक और अशरफ मीडिया के लोगों से बातें कर रहे थे। इस दौरान उनको किसी ने गोली मार दी।
- पहले अतीक को गोली मारी गई। गोली सिर के बाएं तरफ सटाकर मारी गई। इससे पहले पुलिस कुछ समझ पाती साथ चल रहे उसके भाई अशरफ को भी गोली मार दी गई।
- बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन्हीं लोगों ने अतीक को गोली मारी थी।
- जिस तरह से गोली मारी गई तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी अतीक अहमद और अशरफ को जान से मारने के इरादे से ही आए थे और पेशेवर थे। गोली पूरी तरह से सटाकर मारी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।