Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असद-गुलाम के आखिरी पलों की कहानी: गोली लगने के बाद जिंदा थे शूटर्स, FIR में खुलासा- क्यों करनी पड़ी फायरिंग

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 12:28 PM (IST)

    माफिया अतीक अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में मार गिराया। यूपी पुलिस द्वारा जारी FIR कॉपी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से असद तथा मुहम्मद गुलाम को कस्बा चिरगाँव में बुधवार रात में देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।

    Hero Image
    असद-गुलाम के आखिरी पलों की कहानी: गोली लगने के बाद जिंदा थे शूटर्स

    जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: माफिया अतीक अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में मार गिराया। यूपी पुलिस द्वारा जारी एफआईआर कॉपी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से असद तथा मुहम्मद गुलाम को कस्बा चिरगाँव जनपद झांसी में बुधवार रात में देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। गुरुवार भी यह लोग चिरंगव में मौजूद हो सकते है । पुलिस टीम ने पतारसी सुरागरसी में भी मुखबिरों को सक्रिय किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा चिरगाँव में मुखबिर ने पुलिस को बताया कि अभी अभी असद तथा मुहम्मद गुलाम बिना नम्बर की काली व लाल रंग की डिस्कवर मोटरसाइकिल से चिरगांव से निकलकर पारीछा की तरफ गए है। इसमें असद सफेद रंग का पठान शूट पहने हुए है तथा काली टोपी लगाये हुये है। जबकि उसका साथी मुहम्मद गुलाम लोवर तथा डाक ग्रीन हाफ टी शर्ट व सिर पर रुमाल बांधे है।

    यदि शीघ्रता की जाए तो यहां से पारीछा तक उन्हें पकड़ा जा सकता है । इस सूचना को पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह तथा उनकी टीम से साझा करते हुए पारीछा की तरफ इन दोनों वांछित इनामी अपराधियों को घेरने के लिए कहा गया। पुलिस की एक और टीम करीब 11 बजकर 30 मिनट पर असद को पकड़ने के लिए रवाना हो गई।

    पुलिस टीम पारीछा बाँध के मोड से करीब 100 मीटर पहले पहुंची ही था कि बताए गए हुलिया के दोनों वांछित अपराधी बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर पारी तरफ जाते हुए दिखायी दिये जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को ओवरटेक करते हुए असद को गाड़ी रोकने का निर्देश दिया। तो दोनों ने मोटरसाइकिल की स्पीड और बढ़ाते हुए पारीछा बाँध मोड के आगे कच्चे वाले रास्ते पर गाड़ी को मोड़ कर भागने प्रयास किया।

    चूंकि उसी समय सामने से पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह टीम ने घेर लिया था। पुलिस की दोनों टीमों ने असद को गाड़ी रोकने की चेतावनी दी। करीब 1.5 मी आगे जाकर असद की मोटरसाइकिल स्लिप होकर कच्चे रास्ते से नीचे में गिर गयी और दोनों ने उठकर जमीनी आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।

    अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस के जवानों ने उनकी फायरिंग रेन्ज में पहुंचकर जीवित पकड़ने का प्रयास करने लगे लेकिन दोनों बदमाशों की फायरिंग का जवाब देखते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी देर में बदमाशों की तरफ से फायरिंग आती बन्द हो गई तो.. सावधानीपूर्वक नजदीक जाकर पुलिस की टीम ने देखा तो दोनों बदमाश घायल पड़े कराह रहे थे।

    दोनों को पुलिस ने अलग-अलग एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।