Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर स्टेट कैरम चैंपियनशिप में कामना के साथ आरिफ, गुल रशीद चैंपियन Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Sep 2019 11:51 AM (IST)

    महिला पुरुष और प्रौढ़ वर्ग की सीनियर स्‍टेट कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें विजेता हुए खिलाडि़यों को सम्‍मानित किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीनियर स्टेट कैरम चैंपियनशिप में कामना के साथ आरिफ, गुल रशीद चैंपियन Prayagraj News

    प्रयागराज, जेएनएन। पिछले चार दिन से चल रही 27वीं सीनियर स्टेट कैरम चैंपियनशिप का समापन हुआ। खेले गए फाइनल मैच में पुरुष वर्ग में लखनऊ के मोहम्मद आरिफ, महिला वर्ग में वाराणसी की कामना गुप्ता और प्रौढ़ वर्ग में प्रयागराज के गुल रशीद चैंपियन बने। विजेताओं को अतिथियों की ओर से सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुष वर्ग में लखनऊ के मोहम्मद आरिफ विजेता बने

    रानीमंडी स्थिति बच्चा जी धर्मशाला में 15 सितंबर से 27वीं सीनियर स्टेट कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। खेले गए फाइनल मैच के पुरुष वर्ग में लखनऊ के मोहम्मद आरिफ ने प्रयागराज के अब्दुल रहमान को 25-2, 22-25, 25-1 से हराया।

    महिला वर्ग में वाराणसी की कामना व प्रौढ़ वर्ग में प्रयागराज के गुल रशीद अव्वल

    महिला वर्ग में वाराणसी की कामना गुप्ता ने वाराणसी की तूलिका चौरसिया को 20-9, 25-24 से हराया। वहीं प्रौढ़ वर्ग में प्रयागराज के गुल रशीद ने अमरोहा के असद 25-1, 15-14, 25-25, 25-22 से हराया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच खेले गए।

    विजेताओं को किया गया सम्मानित

    प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कविता विजय सिंह यादव और नितिन यथार्थ ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर कैरम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष  बैजनाथ सिंह, सिराजुद्दीन, जहीर अहमद, दिनेश गुप्ता, एनके जायसवाल, रणवीर सिंह, रमेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

    हिंदी पखवाड़ा में हुई सुलेख प्रतियोगिता

    संग्रहालय 14 से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मना रहा है। इसके तहत  अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच सुलेख प्रतियोगिता हुई। वहीं गुरुवार को 'राष्ट्रीय एकीकरण में राजभाषा हिंदी की भूमिका विषय पर हिंदी निबंध लेखन का आयोजन होगा।