Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aparesh Halder Smriti Football Competition: अकादमी लायंस और वॉरियर्स में आज होगी ख़िताबी भिड़ंत

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 08:59 AM (IST)

    Aparesh Halder Smriti Football Competition इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के तत्वावधान में प्रयागराज में अपरेश हलदार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    अपरेश हलदार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में इन दिनों अपरेश हलदार स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता में अकादमी लायंस ने अकादमी टाइगर को 3-1 से पराजित किया। वहीं अकादमी वॉरियर्स ने एसीईएम एफसी को टाई ब्रेकर में 4-3 से पराजित किया। दोनों विजेता टीमों ने इस जीत के साथ फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। इन टीमों की भिड़ंत आज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे मैच

    इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के तत्वावधान में एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में शनिवार को अकादमी लायंस की टीम पूरी तरह हावी होकर खेली। विजेता टीम के लिए हिमांशु गुप्ता ने दो और सुरेंद्र कुमार ने एक गोल किया। पराजित टीम का एक मात्र गोल शफ़ान खान ने किया। दूसरे सेमीफाइनल में अकादमी वॉरियर्स और एसीईएम एफसी का मुकाबला निर्धारित समय तक गोल रहित रहने पर टाईब्रेकर में पहुंचा जिसमें वॉरियर्स के उत्कर्ष कांत, सैफ अली खान, आदित्य सिंह और सचिन शर्मा ने गोल किया जबकि एसीईएम एफसी के लिए  अंकित पिल्लई, रजनीश पटेल और पंकज बिष्ट ने गोल किया। मैच शुरू होने से पूर्व शाहिद कमाल खान, मो. फहद खान, मो. इजराइल और डॉ. इमरान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

    फाइनल मुकाबला अपराह्न तीन बजे से होगा

    इससे पूर्व खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अकादमी टाइगर्स ने लॉस ब्लांकोस को ट्राई बेकर (सडेनडेथ) में 6-5 से, अकादमी लायंस ने लूकरगंज एफसी को एकतरफा मैच में 8-0 से, अकादमी वारियर्स ने अशोक नगर एफसी को 2-0 से और एसीईएम एफसी ने रॉयल स्टार को 1-0 से हराया। अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। फाइनल मुकाबला अपराह्न तीन बजे से खेला जाएगा। एबीआइसी के अध्यक्ष डॉ. रामेंदु रॉय, प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस और डीएफए सचिव मकबूल अहमद अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।