Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज का अनुभव सिंह शातिर अपराधी है, जेल में अपराधियों से दोस्ती के बाद हो गया था निडर

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2021 11:36 AM (IST)

    अनुभव सिंह जब पहली बार जेल गया तो वहां उसकी मुलाकात कुछ ऐसे बदमाशों से हुई जो बेहद शातिर थे। उनसे जब उसकी दोस्ती हुई तो वह निडर हो गया। जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह इन अपराधियों के टच में रहने लगा। अक्सर इनसे मुलाकात करता।

    Hero Image
    प्रयागराज में हालैंड हाल के निकट फायरिंग करने वाला अनुभव सिंह शातिर बदमाश है।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हालैंड हॉल के बाहर दो दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में नामजद अनुभव सिंह बेहद शातिर अपराधी है। यह पहली बार नहीं है, जब उसने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई है। इससे पहले भी वह इस प्रकार की घटनाएं कर चुका है। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था, जिस पर क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि, उसे पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल से छूटने के बाद अपराधियों के टच में रहने लगा

    अनुभव सिंह जब पहली बार जेल गया तो वहां उसकी मुलाकात कुछ ऐसे बदमाशों से हुई जो बेहद शातिर थे। उनसे जब उसकी दोस्ती हुई तो वह निडर हो गया। जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह इन अपराधियों के टच में रहने लगा। अक्सर इनसे मुलाकात करता। यही वजह थी कि लगातार उसकी दबंगई बढ़ती गई और अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए वह अक्सर हवाई फायरिंग जैसी घटनाएं करने लगा। 

    क्या था मामला

    हालैंड हॉल के बाहर शनिवार रात अनुभव सिंह अपने कई साथियों के साथ पहुंचा। यहां एक दूसरा गुट भी आ गया। वर्चस्व को लेकर अनुभव की दूसरे पक्ष से कहासुनी होने लगी। इसी बीच उसने मारपीट शुरू कर दी और फिर तमंचे से फायरिंग करने लगा। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो वह भाग निकला था। यहां से मिली बाइक को पुलिस ने देखा तो पता चला कि वह अनुभव सिंह निवासी अंबेडकर नगर की है। कुछ ने उसका नाम भी पुलिस को बताया, जिसके बाद से उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।  

    comedy show banner
    comedy show banner