Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध रिश्ते में हुआ था अनिल यादव का कत्ल, चार गिरफ्तार Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 08:41 AM (IST)

    अनिल यादव उर्फ मेघे को शनिवार रात दो लोग घर से शराब पार्टी के लिए बुलाकर ले गए थे। दूसरे रोज शाम को नहर में उसकी लाश मिली थी। मामले में अवैध रिश्ते की ...और पढ़ें

    Hero Image
    अवैध रिश्ते में हुआ था अनिल यादव का कत्ल, चार गिरफ्तार Prayagraj News

    प्रयागराज,जेएनएन। गंगापार के बहरिया इलाके में शनिवार रात शराब पीने के लिए बुलाकर अनिल यादव की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।

    रोहेरा गांव निवास 28 वर्षीय अनिल यादव उर्फ मेघे को शनिवार रात दो लोग घर से शराब पार्टी के लिए बुलाकर ले गए थे। दूसरे रोज शाम को नहर में उसकी लाश मिली थी। शुरू से ही मामले में अवैध रिश्ते की बात सामने आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला पर टिप्‍पणी के बाद किया था कत्‍ल

    पुलिस ने मंगलवार को तुलसी पट्टïी गांव के सगे भाइयों सुरेशचंद्र, दीपचंद्र, पड़ोसी राजा तथा दयालपुर गांव के रामबहादुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महुआ के पेड़ के नीचे देशी शराब की कई शीशी और गिलास बरामद किए हैैं। पूछताछ में पता चला कि शनिवार रात महुआ के पेड़ के नीचे बैठकर शराब पीते वक्त अनिल ने महिला से अपने रिश्ते को लेकर कुछ बोल दिया जिसके बाद उसे लाठी से पीटने के बाद गला घोंटकर मार डाला गया। फिर लाश खींचकर नहर में फेंक दी गई थी।

    राजरूपपुर में अस्पताल कर्मी से मोबाइल छीना

     लॉकडाउन में जब लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए भी घर से निकलने पर पुलिस रोक रही है तो फिर छिनैती होना हैरानी की बात है लेकिन ऐसा हो रहा है।  धूमनगंज के राजरूपपुर में 60 फुट मार्ग पर रहने वाले दुर्गेश केसरवानी दोपहर एक बजे निजी अस्पताल में ड्यूटी पर जा रहे थे तभी 30 फुट मार्ग पर स्कूटी सवार युवक मोबाइल छीनकर भाग गए। पार्षद मिथिलेश सिंह ने दुर्गेश की रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही पुलिस से लगातार गश्त के लिए भी कहा है। उधर, सोमवार शाम राजरूपपुर में बम धमाका करने के बाद भागे युवक को झलवा के खंडहर से गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।