Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबू पट्टी के लाल, तुम जियो हजारों साल... प्रतापगढ़ के पैतृक गांव में मना अमिताभ का जन्म दिन

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 07:05 AM (IST)

    जन्म दिन पर पूर्व प्रधान पकंज शुक्ला अमिताभ श्रीवास्तव हरिश्चंद्र दूबे रमाकांत जगरनाथ यादव संतोष श्रीवास्तव लालजी पटेल भोला सुनील महिमा सहित लोगों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन का जन्मदिन प्रतापगढ़ के पैतृक गांव बाबू पट्टी में भी सोमवार को मनाया गया

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। सदी के महानायक फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन का जन्मदिन प्रतापगढ़ के पैतृक गांव बाबू पट्टी में भी सोमवार को मनाया गया। मां चौरा देवी के चबूतरे पर गांव के लोगों ने फूल माला चढ़ाकर धूप-दीप अगरबत्ती जलाकर बिग बी की दीर्घायु की कामना की। साथ ही एक बार गांव आने का भाव भरा अनुरोध भी किया। यह भी उल्लेखनीय है कि बाबू पट्टी गांव के लोगों को इस बात का मलाल है कि वे बरसों से अमिताभ से जुड़े हर आयोजन पर सक्रिय रहते हैं, जन्मदिन और शादी की वर्षगांठ पर खुशी मनाते हैं और जाने कितनी बार अमिताभ तक आग्रह पहुंचा चुके कि वे एक बार गांव आएं, मगर वे आ नहीं रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जया का भी वादा अब तक है अधूरा

    बिग बी अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन का पैतृक गांव रानीगंज तहसील क्षेत्र बाबू पट्टी गांव है। बाबू पट्टी में डा. हरिवंश राय बच्चन के नाम से समाजवादी पार्टी की सरकार में तत्कालीन सांसद सीएन सिंह के प्रयास से करीब 22 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय बना था। लोकार्पण करने के लिए 5 मार्च 2006 को तत्कालीन सांसद फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश जया बच्चन और सांसद व विकास परिषद अध्यक्ष स्व अमर सिंह बाबू पट्टी आए थे। जया बच्चन जब गांव पहुंची तो पहले मां चौरा देवी पर माथा टेका था फिर अपने चचेरे ससुर स्व शारदा प्रसाद श्रीवास्तव व उनके परिवार से मुलाकात की थी। अभिषेक बच्चन की शादी के बाद बेटे अभिषेक व ऐश्वर्या राय बच्चन को बाबू पट्टी गांव लाने का वादा किया था, वादा वादा ही रहा। 

    एक बार अपने गांव भी आ जाओ

    कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने बाबू पट्टी गांव में आने का जिक्र किया था और कुछ विकास करने की बात कही थी। जन्म दिन पर गांव के पूर्व प्रधान पकंज शुक्ला, अमिताभ श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र दूबे, रमाकांत, जगरनाथ यादव, संतोष श्रीवास्तव, लालजी पटेल, भोला सुनील, महिमा सहित लोगों ने फूल माला चढ़ाकर कहा कि बाबू पट्टी के लाल, तुम जियो हजारों साल। बस सबकी चाहत है कि एक बार अपने गांव भी आ जाओ।