Amitabh Bachchan Birthday: प्रयागराज से जुड़ी हैं अमिताभ के बचपन की रोचक यादें, कहां कहां रहे और कहां पढ़े?
Happy Birthday Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन का प्रयागराज में जन्म हुआ था। वह और उनके भाई अजिताभ बच्चन का बचपन प्रयागराज में बीता था। अमिताभ के पिता हरिवंशराय बच्चन प्रख्यात कवि व इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वे अंग्रेजी के प्रवक्ता थे। उनका निवास प्रयागराज शहर के कटघर मोहल्ले में था।

प्रयागराज, जेएनएन। बालीवुड के महानायक, मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन का प्रयागराज से गहरा नाता रहा है। प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) में ही उनका जन्म हुआ था और शुरूआती शिक्षा उन्होंने व उनके भाई अजिताभ बच्चन ने यहां के प्रख्यात ब्वायज हाई स्कूल से की थी। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन प्रयागराज की गलियों में घूमे हैं। साइकिल चलाकर सिविल लाइंस जाते थे। इसलिए यहां से उनकी यादें आज भी जुड़ी हैं। उन्हें यह शहर नहीं भूलता और समय-समय पर मंच के माध्यम से वे इलाहाबाद को याद भी करते रहते हैं।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन : बच्चा-बच्चा, युवा, बुजुगों और महिलाओं में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके अमिताभ बच्चन को शाेहरत जंजीर फिल्म से मिली। फिर जो उन्होंने सफलता का पायदान चढ़ते रहे और अभिनय, आवाज का जादू लोगों पर चलता रहा। यही कारण है कि उन्हें सदी के महानायक की उपाधि भी दी गई।
अमिताभ का प्रयागराज में हुआ था जन्म : जानकारों का कहना है कि अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर 1942 में प्रयागराज में जन्म हुआ था। अमिताभ बच्चन और उनके भाई अजिताभ बच्चन का बचपन प्रयागराज में बीता था। अमिताभ के पिता हरिवंशराय बच्चन से कौन परिचति नहीं है। वह प्रख्यात कवि थे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वे अंग्रेजी के प्रवक्ता भी थे। हरिवंशराय बच्चन का निवास प्रयागराज शहर के कटघर मोहल्ले में था। इसके बाद वे चक इलाके में रहने लगे। फिर सिविल लाइंस के क्लाइव रोड पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित श्रीशंकर तिवारी के बंगले में काफी समय तक निवास किए।
सिविल लाइंस में कापी-किताब खरीदने जाते थे अमिताभ : भाई अजिताभ बच्चन के साथ ब्वायज हाईस्कूल में अमिताभ बच्चन ने सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई की। पुरनिए बताते हैं कि अमिताभ बच्चन पेन और कापी-किताब खरीदने के लिए सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा घर के सामने नागर पेन वाले की दुकान पर जाते थे। नागर परिवार काफी समय से अमिताभ बच्चन के संपर्क में रहे।
सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह अमिताभ के सीनियर थे : बताते हैं कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह भी ब्वायज हाईस्कूल के छात्र थे। वे अमिताभ से सीनियर थे। कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन पढाई में कुशल थे। स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।