Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन करेगी प्रयागराज में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश, इंडस्ट्रियल एरिया में वेयर हाउस के लिए मांगी जमीन

    By Narendra srivastavaEdited By: Ankur Tripathi
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 05:21 PM (IST)

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्योगपतियों से प्रदेश में निवेश करने की अपील और ऐसे तमाम प्रयास का असर अब दिखाई देने लगा है। नामचीन ई-कामर्स कंपनी अमेजन (Amazon) तीर्थराज प्रयाग में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही।

    Hero Image
    ई-कामर्स कंपनी अमेजन (Amazon) तीर्थराज प्रयाग में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही।

    प्रयागराज, जेएनएन। उद्योग के लिए अनुकूल माहौल बनाकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्योगपतियों से प्रदेश में निवेश करने की अपील और ऐसे तमाम प्रयास का असर अब दिखाई देने लगा है। नामचीन ई-कामर्स कंपनी अमेजन (Amazon) तीर्थराज प्रयाग में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 एकड़ जमीन पर वेयर हाउस बनाने के लिए उसने उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के पास प्रस्ताव भेजकर भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है। इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए यूपीसीडा सात एकड़ जमीन के दो प्लाट का सर्वे करा चुकी है, जिसकी डील लगभग तय हो चुकी है।

    कंपनी ने थर्ड पार्टी से कराया सर्वे

    अमेजन कंपनी की ओर से अक्टूबर माह में 20 एकड़ जमीन की मांग की गई थी। वहां के प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए यूपीसीडा ने वेयर हाउस बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए हामी भर दी थी। कंपनी ने 10 नवंबर को थर्ड पार्टी से जमीन का सर्वे करवाया। औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट संख्या क्यू-2 और क्यू-3 जो सात एकड़ में है। प्लाट का सर्वे करने के बाद अभिलाष वर्धान ने अपनी रिपोर्ट भेज दी।

    सहमति बनी तो दिसंबर में हो जाएगी प्लाट की रजिस्ट्री

    रिपोर्ट मिलने के बाद कंपनी ने यूपीसीडा के अधिकारियों से जमीन के लिए वार्ता शुरू की। वार्ता अब अंतिम दौर में है। दोनों ओर से सहमति बनी तो दिसंबर माह के अंत तक प्लाट की लिखापढ़ी हो जाएगी यूपीसीडा के अधिकारी पूरे प्रयास में है कि किसी तरह सहमति बन जाए।

    क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा ने बताया

    यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप सत्यार्थी का कहना है कि अमेजन कंपनी नैनी औद्योगिक क्षेत्र में एक हजार करोड़ का निवेश करने की इच्छुक है। इसके लिए जल्द ही जमीन की लिखापढ़ी पूरी हो जाएगी। इसके सर्वे का काम पूरा हो गया है। कंपनी को जितनी जमीन चाहिए उसे उपलब्ध कराई जाएगी।