सड़क चौड़ीकरण में अनियमितता का आरोप लगा काम कराया बंद
संसू कौंधियारा (प्रयागराज) ...और पढ़ें

सड़क चौड़ीकरण में अनियमितता का आरोप लगा काम कराया बंद
संसू, कौंधियारा (प्रयागराज) : एकौनी चौराहे से देवरा तक बनाई जा रही सड़क के कार्य में अनियमितिता का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने रविवार को काम बंद करा दिया। आठ किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण चार करोड़ 53 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड दो से ठेकेदार संजय इंटरप्राइजेज के माध्यम से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में मानक से कम गिट्टी व डस्ट डालने के विरोध में ग्रामीणों ने अधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की है।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>आंबा-ओसा होते हुए देवरा तक दो दशक पूर्व बनाई गई सड़क का चौड़ीकरण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराया जा रहा है। रोड के दोनों तरफ चौड़ीकरण में गिट्टी व डस्ट मिलाकर एक फीट डालना है, लेकिन ठेकेदार की ओर से कम डस्ट डाली जा रही है। आंबा गांव के सामने ग्राम प्रधान आंबा कृष्णानंद ओझा ने विरोध किया। जेई प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिली है। यदि निर्धारित मात्रा से कम गिट्टी व डस्ट डालकर रोड बनाई जा रही है तो सोमवार को जांच कर पुनः गिट्टी व डस्ट डाली जाएगी। साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।