Allahabad University की स्नातक प्रथमवर्ष की परीक्षा आज से, नकल रोकने को फ्लाइंग स्कवायड रहेगा सक्रिय
विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथमवर्ष की परीक्षाएं आज से इवि कैंपस और संघटक कालेजों में शुरू हो रही हैं। शुक्रवार को बीए प्रथमवर्ष की परीक्षा सुबह साढ़े स ...और पढ़ें

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथमवर्ष की परीक्षाएं आज से इवि कैंपस और संघटक कालेजों में शुरू हो रही हैं। शुक्रवार को बीए प्रथमवर्ष की परीक्षा सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे की पाली में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा को लेकर इवि ने तैयारी पूरी कर ली है और केंद्रों पर परीक्षा सामग्री पहुंचा दी गई है।
पहले दिन 3600 परीक्षा इवि कैंपस और कालेजों में देंगे परीक्षा
परीक्षा के पहले दिन दर्शनशास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा विश्वविद्यालय में कुल 4 केंद्रों पर संपन्न होगी जिसमें हिंदी विभाग, राजनीति शास्त्र विभाग, मध्यकालीन इतिहास विभाग व शिक्षा शास्त्र विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी तरह इसी क्रम में विश्वविद्यालय से संबंधित 7 महाविद्यालयों में परीक्षाएं संपन्न होंगी, जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कालेज, ईश्वर शरण महाविद्यालय, चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय, एसएसके, आर्य कन्या डिग्री कालेज, इलाहाबाद डिग्री कालेज और जगत तारन महाविद्यालय में परीक्षा सुबह 7:30 बजे से शुरू होकर 9:30 बजे समाप्त होगी।आज बीए प्रथम वर्ष दर्शन शास्त्र की परीक्षा में विश्वविद्यालय केन्द्र पर 1286 एवं महाविद्यालयों में 2300 परीक्षार्थी में बैठेगें। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी डा. जया कपूर ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं और इवि का सचल दस्ता परीक्षा के दौरान निरीक्षण करने निकलेगा।
सुबह सात बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
प्रयागराज: सीएमपी कालेज ने आज से शुरू हो रही स्नातक प्रथमवर्ष की परीक्षाओं को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को सात बजे तक प्रवेश के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
परास्नातक को छोड़ सीएमपी में आज बंद रहेगी पढ़ाई
जागरण संवाददाता, प्रयागराज:सीएमपी डिग्री कालेज में आज राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार की वजह से परास्नातक पाठ्यक्रमों को छोड़कर शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। जनसंपर्क अधिकारी डा. सरोज सिंह ने बताया कि शुक्रवार से परीक्षाएं शुरू हो रही है। इसको लेकर यह फैसला लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।