Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिराक गोरखपुरी की बायोपिक बनाएंगे Allahabad University के पुरा छात्र ध्रुव हर्ष

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 11:47 AM (IST)

    ध्रुव ने अपने व्याख्यान में कहानी कहने की कला पटकथा लेखन की तकनीक एक फिल्म में एक चरित्र को कैसे आकार दिया जाए इस पर बात की। हर्ष ने विभाग में बिताए समय को याद किया और पुराने दिनों में मित्रों और प्रोफेसरों के बारे में किस्सा सुनाया

    Hero Image
    पुरा छात्र ध्रुव इलाहाबाद युनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग में हुए विद्यार्थियों से रूबरू

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने पुरा छात्र ध्रुव हर्ष का विशेष व्याख्यान आयोजित किया। ध्रुव ने अपने व्याख्यान में कहानी कहने की कला, पटकथा लेखन की तकनीक, एक फिल्म में एक चरित्र को कैसे आकार दिया जाए, इस पर बात की। हर्ष ने विभाग में बिताए समय को याद किया और पुराने दिनों में मित्रों और प्रोफेसरों के बारे में किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे विभाग ने उनके रचनात्मक कौशल को आकार दिया और सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्रुव ने बनाई हैं लघु फिल्में, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में

    ध्रुव मुंबई में स्थित एक लेखक और फिल्म निर्माता हैं। अभी वह फिराक गोरखपुरी की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। ध्रुव ने लघु फिल्में, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में बनाई हैं। इनमें आनरेबल मेंशन, हर्षित और कोलकाता के हाथ रिक्शा चलाने वाले पर बने वृत्तचित्र डू आई एक्ज़िक्ट: ए रिडल और द लास्ट स्केच काफी सराही गई।

    देश-विदेश के कई फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हो चुकी हैं ध्रुव की फिल्में

    ध्रुव की फिल्में भारत और विदेशों में कई फिल्म समारोहों में आ चुकी हैं और अब डिज्नी हाटस्टार पर स्ट्रीमिंग कर रही हैं। ध्रुव ने अपनी पहली फीचर फिल्म एलहम (2022) बनाई है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। वह मुंबई स्थित एक प्रमुख प्रोडक्शन हाउस, कंटेंट इंजीनियर्स में क्रिएटिव हेड भी हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि कभी कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया। उनकी दो आगामी परियोजनाएं गाड एंड फोल्क्स और प्रोफेसर दुबे हैं।