Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरा भवन का नक्शा नहीं पेश कर सका पीडीए, कमिश्नर प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में तलब

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 05:33 PM (IST)

    याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने पीडीए को इंदिरा भवन का स्वीकृत नक्शा पेश करने का निर्देश दिया। कई बार अवसर देने के बाद भी पीडीए की ओर से इंदिरा भवन का स्वीकृत नक्शा पेश न करने पर कोर्ट ने प्रयागराज के कमिश्नर को तलब कर लिया

    Hero Image
    इंदिरा भवन का स्वीकृत नक्शा पेश नहीं करने पर प्रयागराज के कमिश्नर संजय गोयल दो अगस्त को तलब

    प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिविल लाइंस स्थित इंदिरा भवन व्यवसायिक केंद्र का स्वीकृत नक्शा पेश नहीं करने पर प्रयागराज के कमिश्नर संजय गोयल को दो अगस्त को तलब किया है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल एवं न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने मोहम्मद इरशाद उर्फ गुड्डू की जनहित याचिका पर उनके अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह व सरकारी वकील को सुनकर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीए कई बार अवसर देने पर भी नहीं पेश कर सका नक्शा

    अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह के अनुसार इंदिरा भवन से अवैध कब्जा हटाने की मांग में दाखिल याचिका में कहा गया है कि बिना अनुमति के पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) की दीवार तोड़कर शटर लगा लिया गया है। ओपन एरिया, पोडियम व गैलेरी कब्जा करके अवैध दुकानें संचालित की जा रही हैं और वहां कचरे का अंबार लगा रहता है। हाईकोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को जांच के लिए भेजा तो उन्होंने आरोपों की पुष्टि की थी। इस पर हाई कोर्ट ने पीडीए को इंदिरा भवन का स्वीकृत नक्शा पेश करने का निर्देश दिया। कई बार अवसर देने के बाद भी पीडीए की ओर से इंदिरा भवन का स्वीकृत नक्शा पेश न करने पर कोर्ट ने प्रयागराज के कमिश्नर को तलब कर लिया है।

    आवाज उठाने पर इरशाद पर हुए हमले

    उल्लेखनीय है कि मोहम्मद इरशाद इंदिरा भवन में अतिक्रमण के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय आला अधिकारियों से भी बार-बार शिकायत की। उनकी शिकायतों का नतीजा है कि तमाम अतिक्रमण कारियों का उनसे टकराव हो चुका है और उन पर हमले किए गए। प्रयागराज के थानों में उन्होंने मुकदमे भी लिखाए।

    comedy show banner
    comedy show banner