Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad Central University : प्रो. हांगलू को कर्नल की मानद उपाधि देने से मुकरा एनसीसी Prayagraj News

    By Rajneesh MishraEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2021 06:00 AM (IST)

    Allahabad Central University प्रो. हांगलू को उपाधि संबंधी पहल का इविवि के पूर्व रजिस्ट्रार कर्नल हितेश लव समेत तमाम शिक्षकों ने विरोध किया। इसे देखते हुए एनसीसी ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार किया। अब वर्तमान कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव को यह उपाधि देने की तैयारी है।

    Hero Image
    प्रो. हांगलू को उपाधि संबंधी पहल का इविवि के पूर्व रजिस्ट्रार कर्नल हितेशलव समेत तमाम शिक्षकों ने विरोध किया था।

    प्रयागराज,जेएनएन। नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी)  इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के पूर्व कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू को कर्नल की मानद उपाधि देने से मुकर गया है। यह उपाधि वर्तमान कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव को देने का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि पूर्व कुलपति प्रो. हांगलू पर लगे गंभीर आरोपों की जांच के चलते यह फैसला लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षाविदों को कर्नल की मानद उपाधि दिए जाने संबंधी एनसीसी के निर्णय के बाद सभी जिलों के कमांडेंट की तरफ से नामों की सिफारिश की गई थी। प्रयागराज ग्रुप से इविवि के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रो. मनोज कुमार दीक्षित, अलीगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा के प्रो. जीके सिंह, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. तारिक मंसूर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. राकेश भटनागर के नाम की संस्तुति हुई थी।

    इधर, प्रो. हांगलू को उपाधि संबंधी पहल का इविवि के पूर्व रजिस्ट्रार कर्नल हितेश लव समेत तमाम शिक्षकों ने विरोध किया। इसे देखते हुए एनसीसी ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार किया। अब वर्तमान कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव को यह उपाधि देने की तैयारी है। इस संबंध में एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसके सिंह बीते दिनों कुलपति कार्यालय पहुंचे और कागजी औपचारिकताएं पूरी की। लखनऊ स्थित मुख्यालय की मंजूरी के बाद यह सम्मान दिया जाएगा।

    एनसीसी मुख्‍यालय को भेजा गया प्रपत्र

    इविवि की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर ने बताया कि एनसीसी की तरफ से कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव को मानद उपाधि दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनसीसी मुख्यालय को प्रपत्र भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद उपाधि दी जाएगी।