Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अखाड़ा परिषद की सूची में 11 बाबा फर्जी, जल्द होगी नामों की घोषणा

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 09:24 AM (IST)

    डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम साध्वियों से यौन शोषण के आरोप में जेल में सजा काट रहा है, इसके पहले निर्मल बाबा, रामपाल, राधे मां सहित कई धर्मगुरु विवादों में रहे हैं।

    अखाड़ा परिषद की सूची में 11 बाबा फर्जी, जल्द होगी नामों की घोषणा

    इलाहाबाद (शरद द्विवेदी)। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल जेल की सजा के बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बड़ा फैसला किया है। परिषद ने 11 बाबाओं को फर्जी मानते हुए उनकी सूची तैयार की है, जिसे 10 सितंबर को इलाहाबाद के मठ बाघम्बरी गद्दी में बुलाई गई बैठक में सार्वजनिक किया जाएगा। इसमें उनके सामूहिक बहिष्कार का भी फैसला किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम साध्वियों से यौन शोषण के आरोप में जेल में सजा काट रहा है। इसके पहले निर्मल बाबा, रामपाल, राधे मां सहित कई धर्मगुरु विवादों में रहे हैं। इसके मद्देनजर अखाड़ा परिषद की होने वाली बैठक का प्रमुख मुद्दा फर्जी बाबाओं पर नकेल लगाना होगा। परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि फर्जी धर्मगुरुओं से सनातन धर्म के स्वरूप को काफी नुकसान पहुंचा है।

    हम फर्जी धर्मगुरुओं की सूची बनाकर उसे केंद्र व सभी राज्य सरकारों, चारों पीठ के शंकराचार्य व 13 अखाड़ा के पीठाधीश्वरों को भेजकर सामूहिक बहिष्कार करेंगे। उन्हें कुंभ, अर्धकुंभ, अन्य धार्मिक मेलों में सरकारी सुविधा न मिले, उसकी पहल होगी।

    यह भी पढ़ें: एप के जरिए बनारस की गतिविधियों पर नजर रखेंगे पीएम मोदी

    इसके अलावा किन्नर व परी अखाड़ा का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित होगा। अलग-अलग मंचों पर कथावाचन करने वाले धर्मगुरुओं पर संत लिखने पर रोक लगाई जाएगी। अखाड़ा परिषद का मानना है कि जो धर्म के लिए समर्पित है, वही संत है, जबकि अधिकतर कथावाचक गृहस्थ हैं।

    यह भी पढ़ें: अब महाशक्ति की भूमिका में आए भारत: आरएसएस