Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Film Shot In Kashi: फिल्म भोला की शूटिंग के लिए अजय देवगन बनारस पहुंचे, बाबा विश्वनाथ के क‍िए दर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 02:34 PM (IST)

    Film Shot In Kashi दृश्‍यम-2 की सफलता के बाद अजय देवगन वाराणसी में फ‍िल्‍म भोला की शूट‍िंग कर रहे है। आज शूट‍िंग का पहला द‍िन है। फ‍िल्‍म में अजय देवगन के साथ तेलुगू अभिनेत्री अमला भी मुख्‍य क‍िरदार में हैं।

    Hero Image
    Film Shot In Kashi वाराणसी में फ‍िल्‍म भोला की शूट‍िंग करते अजय देवगन

    वाराणसी, जेएनएन। Film Shot In Kashi फिल्म अभिनेता अजय देवगन आज काशी पहुंचे। दोपहर दो बजे उन्‍होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन- पूजन क‍िया। अजय फिल्म भोला की शूटिंग के लिए बनारस आए हैं। गोदौलिया में सुबह से ही परकोटा घाट और गंगा पार रेती में चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज‍िसके चलते वहां काफी भीड़ भी लग गई है। पुल‍िस प्रशासन ने शूट‍िंंग के ल‍िए पुख्‍ता इंतजाम क‍िए है। अजय देवगन के साथ तेलुगू अभिनेत्री अमला पाल भी दो द‍िन काशी में रुक कर भोला की शूट‍िंग करेंगी।

    बता दें क‍ि इससे पूर्व 25 नवंबर को भी अजय देवगन काशी पहुंचे थे। उस समय अजय ने रामनगर किले में जाकर लोकेशन की जानकारी भी ली थी साथ ही बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाकर बाबा का आशीर्वाद भी लिया था।