Allahabad University के संघटक CMP Degree College में नए कटआफ पर PG में प्रवेश आज, देखें कटआफ
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक कालेज सीएमपी कालेज में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज कटआफ के अनुसार प्रवेश होंगे। मनोविज्ञान संस्कृत और उर्दू में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी प्रवेश के लिए बुलाए गए हैं। छात्र-छात्राओं का प्रवेश इसी कटआफ के अनुसार होगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के संघटक सीएमपी डिग्री कालेज (CMP Degree College) के नए कटआफ पर परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश बुधवार से शुरू हो गया है। इस नए कटआफ के आधार पर प्रवेश आज 26 अक्टूबर को होंगे। कालेज में आज का कटआफ छात्र-छात्राएं यहां देख सकते हैं।
पाठ्यक्रम के अनुसार आज का कटआफ : सीएमपी डिग्री कालेज में आज के लिए परास्नातक के प्राचीन इतिहास में अनारक्षित का कटआफ 112, ओबीसी 98 और एसटी सभी अर्थशास्त्र में अनारक्षित से ओबीसी 65, एससी 55 और एसटी में सभी का प्रवेश होगा। शिक्षा शास्त्र में ओबीसी 60 और एससी 45 कटआप है। वहीं अंग्रेजी में अनारक्षित 110, ओबीसी 100, एससी 70 और एसटी सभी, हिंदी में अनारक्षित 125 ओबीसी 110 और एसटी 60, भूगोल में अनारक्षित श्रेणी 156 मध्यकालीन इतिहास में अनारक्षित 125 और एससी श्रेणी 100, राजनीति विज्ञान में अनारक्षित 126 समाजशास्त्र में अनारक्षित 105 ओबीसी में 101 एलएलएम में अनारक्षित 178 एसटी 120 एलएलबी में अनारक्षित 167 और एसटी 132, एमकाम में एससी 55 अंक है। इस कटआफ के आधार पर प्रवेश 26 अक्टूबर को होंगे।
मनोविज्ञान, संस्कृत व उर्दू में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों का प्रवेश आज : सीएमपी कालेज के मनोविज्ञान, संस्कृत और उर्दू में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी प्रवेश के लिए बुलाए गए हैं। गणित में ओबीसी 99 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी 98, रसायन विज्ञान में सामान्य स्थिति और एससी 74, भौतिक विज्ञान में ओबीसी 125, एससी 114 और ईडब्ल्यूएस 122 कटआफ है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में तीन दिन चलेंगे आनलाइन प्रवेश : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए कटआफ पर प्रवेश बुधवार से शुरू हो गए हैं। आनलाइन प्रवेश 28 अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक चलेंगे। इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के एमएससी कंप्यूटर साइंस में अनारक्षित श्रेणी का कटआफ 118, ईडब्ल्यूएस श्रेणी का कटआफ 96 और ओबीसी श्रेणी का कटआफ 82 अंक है। एससी श्रेणी के प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए आमंत्रित किया गया है। एमए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में एससी कटआफ 122 अंक है। सेंटर आफ मीडिया स्टडीज के बी वर्क इन मीडिया प्रोडक्शन पाठ्यक्रम में सभी श्रेणी के प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।
विश्वविद्यालय में आज किन अभ्यर्थियों का होगा प्रवेश : इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज के बीसीए पाठ्यक्रम में ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। पंचवर्षीय बीसीए एमसीए डाटा साइंस पाठ्यक्रम में सभी श्रेणियों के प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे। एमसीए पाठ्यक्रम में ओबीसी कटआफ 158, एससी 126, ईडब्ल्यूएस 156 अंक है। एमसीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल एसटी के सभी अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे। पीजीडीसीए पाठ्यक्रम में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को प्रवेश का मौका दिया गया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुल कितनी हैं सीटें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस में परास्नातक की 4500 सीटों में से 3200 से अधिक सीटों पर प्रवेश पूरे हो चुके हैं। 1300 सीटों पर प्रवेश होने शेष है। एक नवंबर से परास्नातक पाठ्यक्रमों का पठन पाठन शुरू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।