Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Admission in Allahabad University: छात्र-छात्राएं ध्‍यान दें, आज भी बीकॉम, एलएलबी और बीएएलएलबी में ऑनलाइन फीस जमा हो सकेगी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2020 08:16 AM (IST)

    Admission in Allahabad University इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में बीकॉम एलएलबी और बीएएलएलबी में प्रवेश लेने वाले छात्र और छात्राएं ध्‍यान ...और पढ़ें

    Hero Image
    इलाहााबद विश्‍वविद्यालय में बीकाम, बीएएलएलबी और एलएलबी में आज रविवार को भी आनलाइन फीस जमा करने की सुविधा मिली है।

    प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में रविवार यानी आज बीकॉम, एलएलबी और बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए फीस ऑनलाइन मोड में जमा होगी। शनिवार को बीकॉम में 68, एलएलबी में 21 और बीएएलएलबी में कुल 35 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए इविवि के आधिकारिक पोर्टल पर शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड कर दिए थे। इसके अलावा शनिवार को कुल 254 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर अंतिम तौर पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। जबकि, कुल 330 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई थी। अब जो बचे हैं वह आज फीस जमा कर सकेंगे। यह जानकारी प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमपी में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने वालों को राहत

    प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के तहत डिप्लोमा इन मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विसेज और डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालय में प्रवेश परीक्षा नहीं की जाएगी। अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है तथा चयनित विद्याॢथयों की सूची 21 दिसंबर को जारी की जाएगी। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है।

    ईश्वर शरण में बची एक सीट पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग

    महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार दुबे ने बताया कि 13 दिसंबर को बीएएलएलबी की बची एक सीट पर प्रवेश दिया जाएगा। सभी वर्ग में 169 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी दोपहर 12 से एक बजे के बीच रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    राजर्षि टंडन महाविद्यालय में सभी वर्ग की छात्राओं को बुलावा

    प्राचार्या डॉ. रंजना त्रिपाठी ने बताया कि बीए और बीकॉम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी वर्ग की छात्राएं महाविद्यालय में कार्य दिवसों पर सुबह 10 बजे से दो बजे तक प्रवेश  ले सकती हैैं। इसके अलावा एमए हिंदी एवं राजनीति शास्त्र में प्रवेश के लिए सभी को बुलाया गया है।

    एसएस खन्ना महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 17 दिसंबर

    प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह ने बताया कि बीएड विभाग में नोटिस बोर्ड पर कला वर्ग में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट चस्पा कर दी गई है। प्रवेश की अंतिम तिथि 17 दिसंबर तय की गई है। इसके अलावा एमए और एमएससी में रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।