Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ा बदलाव: यूपी बोर्ड परीक्षा में आधार कार्ड अनिवार्य

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 15 Nov 2017 01:29 PM (IST)

    इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रधानाचार्यों के लिए बाकायदा पत्र भी जारी किया गया है।

    बड़ा बदलाव: यूपी बोर्ड परीक्षा में आधार कार्ड अनिवार्य

    इलाहाबाद (जागरण संवाददाता)। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस साल आधार कार्ड भी अनिवार्य कर दिया गया है। प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड की अनिवार्यता संबंधी फरमान अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) आरएन विश्वकर्मा ने कहा है कि जिन परीक्षार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में सम्मलित नहीं होने दिया जाएगा। डीआइओएस ने समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वह अपने स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

    यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में तैनात महाराजगंज के सैनिक की हृदयगति रुकने से मौत

    इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रधानाचार्यों के लिए बाकायदा पत्र भी जारी किया गया है। इसमें यह भी लिखा गया है कि यदि कोई छात्र छात्रा आधार कार्ड के अभाव में परीक्षा में सम्मलित नहीं हो पाता है तो इसके लिए प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।

    यह भी पढ़ें: मेयर की दौड़ में पढ़े-लिखे ज्यादा, अध्यक्ष में धनवान