प्रयागराज, जागरण संवाददाता। एक वर्ग के लोगों द्वारा चमत्कार के नाम पर पाखंड फैलाने का आरोप झेल रहे बागेश्वर बाला जी के अनन्य भक्त आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार दो फरवरी को प्रयागराज में लगेगा।

कुंवर पट्टी सोना भवन में होगा महोत्सव का आयोजन

मेजा के कुंवर पट्टी सोना भवन में मां शीतला कृपा महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी तक किया जाएगा। इसमें 31 जनवरी को सांसद मनोज तिवारी व दिनेश लाल यादव निरहुआ भजन प्रस्तुत करेंगे। एक जनवरी को यज्ञ व अनुष्ठान होगा। वहीं, दो फरवरी को आचार्य धीरेंद्र कृष्ण तीन घंटे बागेश्वर बाला जी का दरबार लगाएंगे। उनका दरबार दोपहर 12 से तीन बजे तक लगेगा।

बागेश्वर बाला जी दरबार में सवा लाख लोगों के बैठने का है प्रबंध

संयोजक इंद्रदेव शुक्ल के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर सवा लाख लोगों के बैठने का प्रबंध है। आचार्य धीरेंद्र सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ मतांतरण पर अपना विचार व्यक्त करेंगे। आचार्य धीरेंद्र एक फरवरी को माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण भी कर सकते हैं। वहां कुछ प्रमुख संतों से मुलाकात करेंगे।

बिना पूछे लोगों की परेशानियों जानने का दावा करते हैं बाबा

आज के समय में मध्य प्रदेश में मौजूद बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन तक हर तरफ छाए हुए हैं। भक्तों की मानें तो गुरुजी पर भगवान हनुमान जी की असीम कृपा है, दिव्य दरबार में भगवान हनुमान जी और दिव्य शक्तियों उनको प्रेरणा देती है। मौजूदा वक्त में लाखों लोग देश विदेश से बागेश्वरधाम आ रहे हैं। यह बाला जी को समर्पित भगवान का मंदिर है। इस मंदिर के पीछे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादा सेतुलाल गर्ग संन्यासी बाबा की समाधि है। इस जगह पर धीरेंद्र गर्ग भी भागवथ कथा का कई बार आयोजन कर चुके हैं। इसके बाद यह मंदिर बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध हो गया। आज के समय लोग अपनी जिंदगी से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बागेश्वर धाम आते हैं और बाबा उन्हें उनकी परेशानियों से निजात दिलाने का दावा करते हैं।

Edited By: Pragati Chand