Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमंचे के जोर पर किशोरी का बनाया अश्लील वीडियो, शादी न तोडऩे पर वाट्सएप पर किया वायरल

    प्रतापगढ़ के महेशगंज इलाके में एक किशोरी का अश्‍लील वीडियो आरोपित युवक ने वायरल कर दिया। शिकायत मिलने पर थाना पुलिस युवक के घर फोर्स भेजी गई लेकिन वह फरार हो गया। एसओ ने कहा कि उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

    By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 19 Dec 2021 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना इलाके में शादी न तोड़ने पर एक युवक ने किशोरी का अश्‍लील वीडियो वायर कर दिया।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद के युवक ने किशोरी को तमंचा सटाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। धमकी दी कि उसने तय शादी को न तोड़ा तो उसे वायरल कर देगा। मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि युवक किशोरी को पिछले एक वर्ष से परेशान भी कर रहा है। इस संबंध में 17 वर्षीय किशोरी अपने पिता के साथ थाने पहुंची और आरोपित युवक के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी के भाई के मोबाइल फोन पर भी भेजा वीडियाे

    आरोप है कि युवक किशोरी को करीब एक वर्ष से परेशान कर रहा है। तमंचा सटाकर आपत्तिजनक तरीके से किशोरी का वीडियो बना लिया। यही नहीं उसे अक्सर किशोरी को खेत में ले जाकर दुष्कर्म करता था। परेशान होकर पीडि़त परिवार ने मार्च महीने में लड़की की शादी तय कर दी। यह पता चलने के बाद आरोपित उसे और परेशान करने लगा। हफ्ते भर पहले किशोरी को परिजनों ने रिश्तेदार के यहां भेज दिया। इस पर दबंग ने किशोरी के साथ बनाया गया वीडियो गांव के वाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया। किशोरी के भाई के मोबाइल फोन पर भी भेज दिया। कहा कि किशोरी की शादी न तोडऩे पर इसे पूरे जिले में वायरल कर देगा।

    महेशगंज के एसओ ने सख्‍त कार्रवाई की बात कही

    शिकायत मिलने पर महेशगंज एसओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि युवक के घर फोर्स भेजी गई, लेकिन वह फरार हो गया। उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी।

    विवाहिता का जलाकर मारने की विवेचना करेगी सीबीसीआइडी

    चार माह पूर्व दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मार डालने की घटना की विवेचना सीबीसीआइडी को स्थानांतरित हो गई। प्रतापगढ़ में अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा गांव निवासी राम बहादुर सिंह की बेटी सृष्टि की शादी मानधाता सिंह पुत्र रंग बहादुर सिंह निवासी डीहा थाना हथिगवां के साथ हुई थी। तीन अगस्त 2021 की रात सृष्टि की आग से जलने से मौत हो गई थी। इस घटना में सृष्टि के पिता राम बहादुर सिंह ने दहेज के लिए बेटी को जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए उसके पति, सास, ससुर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मौके से ससुर रंग बहादुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जबकि सृष्टि का पति मानधाता सिंह, सास ऊषा सिंह अभी तक फरार है। इस मुकदमे की विवेचना सीओ कुंडा अर्जुन सिंह कर रहे। इसी बीच मुकदमे की विवेचना सीबीसीआइडी को सौंप दी गई।