Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aatmnirbhar bharat abhiyan : सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में मोबाइल फोन की रिपेयरिंग करना सीख रहे बच्चे और युवा

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 04:30 PM (IST)

    थरवई के सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर परिसर स्थित परिवार कल्याण केन्द्र पर मुस्कान द स्माइल योजना अंतर्गत डीआइजी मनीष सच्चर ने सिपाही जलवाहक बिशन सिंह बिष्ट को व्हील चेयर वितरण किया। मुख्य अतिथि डीआइजी मनीष सच्चर ने मोबाइल रिपेयरिंंग प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया।

    Hero Image
    थरवई स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में भी बच्चों को आत्मनिभर्र बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिभर्र भारत अभियान का हर सरकारी विभाग और संस्थान में अमल करने का प्रयास किया जा रहा है। सीआरपीएफ में भी इस अभियान का असर हो रहा है। थरवई स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में भी बच्चों को आत्मनिभर्र बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में युवाओं के लिए मोबाइल रिपेयरिंंग प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांग सिपाही को दिया गया व्हील चेयर 

    थरवई के सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर परिसर स्थित परिवार कल्याण केन्द्र पर मुस्कान द स्माइल योजना अंतर्गत डीआइजी मनीष सच्चर ने सिपाही जलवाहक बिशन सिंह बिष्ट को व्हील चेयर वितरण किया। मुख्य अतिथि डीआइजी मनीष सच्चर ने मोबाइल रिपेयरिंंग प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंंने कहा कि इस केंद्र के खुलने से कैंप में रहने वाले बच्चोंं को मोबाइल रिपेयरिंंग का निः शुल्क प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाया जाएगा। मोबाइल  रिपेयरि कोर्स मेंं बीस युवक-युवतियोंं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से निः शुल्क तीन माह तक प्रशिक्षण देने की शुरूवात सोमवार को कराई गई। इस मौके पर उप कमांडेंट (प्रशासन), विनय शंकर शुक्ल उप कमांडेंट (भंडार),  सुभाष बाजपेई, सहायक कमांडेंट आशीष सिंंह, अजय पाल के अलावा तमाम अधिकारीगण और जवान बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।


    महिलाओं के लिए योग प्रशिक्षण भी

    सीआरपीएफ ग्रुप सेंंटर पड़िला वेलफेयर सेंंटर परिसर मे रोग प्रतिरोधक शक्ति के विकास के लिए निरन्तर  योग का अभ्यास कराया जाता है। इस दौरान योग प्रशिक्षक की मौजूदगी मे दो दर्जन महिलाओं के लिए नियमित योग कार्यक्रम आठ महीने से निरन्तर चल रहा है।ग्रुप सेन्टर की महिलाए योग के प्रति काफी जागरूक है योग के माध्यम से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ रही है।