Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतीक का खास गुर्गा 50 हजार का इनामी असद कालिया गिरफ्तार, संभालता था माफिया की जमीनों का कारोबार

    माफिया अतीक अहमद गिरोह के एक और शूटर असद कालिया को यूपी पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। काल‍िया माफिया अतीक का बेहद करीबी सदस्य बताया जाता है। असद कालिया कई मामलों में वांछित चल रहा था।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 19 Apr 2023 02:09 PM (IST)
    Hero Image
    अतीक गैंग का एक और शूटर असद कालिया प्रयागराज से गिरफ्तार

    जागरण संवादताता, प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद गिरोह के एक और शूटर असद कालिया को यूपी पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। काल‍िया माफिया अतीक का बेहद करीबी सदस्य बताया जाता है। असद कालिया कई मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओजी ने अतीक अहमद के खास गुर्गे को धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस के साथ घेरकर दबोचा। उसके दो और साथी भी पकड़े गए हैं। उससे तमाम घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

    50 हजार का इनाम था घोषित

    दिसंबर 2021 से अब तक असद के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने के चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। असद की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पिछले दिनों एक वीडियो भी 2019 का प्रसारित हुआ था जिसमे असद एक व्यक्ति के घर पर अपने साथियों संग जाकर गेट से धमकाता और ईंट फेंकता है। वह अतीक के जमीन का कारोबार देख रहा था।

    डीसीपी नगर दीपक ने बताया कि असद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर असलहे भी बरामद किए जाने का प्रयास हो रहा है।