Allahabad University: सीयूईटी के जरिए UG में 50 हजार अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय में पंजीकरण हुआ
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक में पंजीकरण की तेज रफ्तार के साथ ही छात्र-छात्राएं फार्म भरने में भी गलतियां कर रहे हैं। पंजीकरण करने वाला प्रत्येक छठें अभ्यर्थी के फार्म में गलती हो रही है। किसी ने जन्मतिथि तो किसी ने अपने नाम की स्पेलिंग में गलतियां की है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 50 हजार पहुंच गया है। अभी आनलाइन पंजीकरण कल शनिवार 15 अक्टूबर तक होगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अब यह आंकड़ा 55 हजार से अधिक पहुंच जाएगा।
आनलाइन पंजीकरण में छात्र-छात्राएं गलती भी कर रहे, सुधारने का मिलेगा मौका : इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्नातक में पंजीकरण की तेज रफ्तार के साथ ही छात्र-छात्राएं फार्म भरने में भी गलतियां कर रहे हैं। पंजीकरण करने वाला हर छठें अभ्यर्थी के फार्म में कोई न कोई गलती हो रही है। किसी ने जन्मतिथि तो किसी ने अपने नाम की स्पेलिंग में गलतियां की है। जल्दबाजी में पंजीकरण फार्म भरने के दौरान जेंडर के साथ माता-पिता के नाम की स्पेलिंग भी गलत हो रही है। ऐसे में सीयूईटी पंजीकरण फार्म में सुधार करने का एक मौका देने पर विचार कर रहा है। संभव है कि 15 अक्टूबर के बाद अभ्यर्थी पंजीकरण फार्म में सुधार पर कर सकेंगे।
आनलाइन पंजीकरण की आखिरी तिथि 15 अक्टूबर : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सीयूईटी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का चुनाव करने वाले छात्रों की मेरिट मिलने के बाद पांच अक्टूबर से स्नातक के बीए, बीएससी, बीकाम, बीएफए, बीएएलएलबी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया था। इसकी आखिरी तारीख 15 अक्टूबर रखी गई है। पंजीकरण फार्म भरने के दौरान छात्रों ने जन्म तिथि के साथ ही जेंडर की भी गलतियां कर दी है। काफी छात्रों ने ईमेल आइडी भी गलत भर दी है, ऐसे में इवि प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सूचना समय पर उनको नहीं मिल पाएगी।
पंजीकरण का आंकड़ा 50 हजार से पार पहुंचने की उम्मीद : गुरुवार तक करीब 47 हजार अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके थे। 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण के बाद फीस जमा कर दी है। अभी भी करीब 15 हजार ऐसे अभ्यर्थी है, जिन्होंने फीस नहीं जमा की है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि 14 अक्टूबर को 11 बजे तक पंजीकरण का आंकड़ा 50 हजार के पार चला गया है। इस बीच अभ्यर्थी फार्म भरने में की गलतियों को सुधारने का मौका देने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर इवि प्रशासन से मौका देने जा रहा है। इसको लेकर जल्द ही दिशा निर्देश जारी होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।