Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGI: युनाइटेड ग्रुप के 30 छात्रों का विप्रो में 3.5 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ चयन

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jul 2021 06:30 AM (IST)

    चयन कंपनी के एलीट नेशनल टैलेंट हंट (एनटीएच) वित्त वर्ष 2021 कार्यक्रम के तहत विप्रो के करियर बैंड टीआरबी-द्वितीय के अन्तर्गत 3.5 लाख के पैकेज पर किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्रों का चयन यूजीआई में चल रहे ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से एचआर इंटरव्यू राउंड के पश्चात हुआ।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने प्रतिष्ठित यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (यूजीआई) के 30 होनहार छात्रों का चयन प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद के लिए किया है। इन छात्रों का चयन कंपनी के एलीट नेशनल टैलेंट हंट (एनटीएच) वित्त वर्ष 2021 कार्यक्रम के तहत विप्रो के करियर बैंड टीआरबी-द्वितीय के अन्तर्गत 3.5 लाख के पैकेज पर किया गया है। सभी छात्रों का चयन यूजीआई में चल रहे ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से एचआर इंटरव्यू राउंड के पश्चात हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभकामनाएं और बधाइयां

    ये सभी छात्र यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (यूसीईआर), यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूसीईएम) और यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) से संबधित हैं। यूसीईआर से वैभव गुप्ता, आयुष साहू, प्रज्ञा सिंह, रौनक श्रीवास्तव, रिशा मिश्रा, शिवानी सिंह, रजत केसरवानी, शांभवी राय, प्रोवीर मालवीय, अर्जिता श्रीवास्तव, सुरभि श्रीवास्तव, कुलदीप पांडे, शुभी अग्रवाल, अवनीश शुक्ला, शिवांक गुप्ता, साक्षी सिन्हा (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शाखा से), शुभी जायसवाल, अश्मिता श्रीवास्तव, मोहम्मद कैफ, शिवांगी तिवारी, अदिति यादव, (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग शाखा) और मुकुंद कुमार कुशवाहा एवं शिवांगी अग्रवाल (कंप्यूटर इंजीनियरिंग शाखा) शामिल हैं। यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट यूसीईएम से पीयूष पांडे, आशीष कुमार सिंह, श्रुति शुक्ला, निदा खान, इनाम ज़ेहरा और रिशु कुमार (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शाखा) शामिल हैं, जबकि स्वाति चौरसिया (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा) का चयन यूआईटी से किया गया है। यूजीआई की कारपोरेट रिलेशंस की प्रमुख डा. दिव्या बरतरिया ने छात्रों के चयन पर खुशी जताई। अध्यक्ष शिव राम दास गुलाटी मेमोरियल सोसाइटी डा. जगदीश गुलाटी और यूजीआई के वाइस चेयरमेन, सतपाल गुलाटी तथा वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी ने सभी चयनित छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।