Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के विरोध में बंद रहा सलोरी बाजार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2015 01:05 AM (IST)

    जासं, इलाहाबाद : सलोरी वार्ड के पार्षद राजू शुक्ला के चालक रमेश तिवारी की हत्या के विरोध में बुधवार

    जासं, इलाहाबाद : सलोरी वार्ड के पार्षद राजू शुक्ला के चालक रमेश तिवारी की हत्या के विरोध में बुधवार को सलोरी के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। घटना से व्यापारी और क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि आरोपी गिरफ्तार न हुए तो सड़क पर विरोध जताएंगे। सलोरी में बाजार बंद होने और प्रदर्शन से तनाव की स्थिति बनी रही। एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस फोर्स तैनात रही। मामले में मृतक की पत्‍‌नी ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदपुर सलोरी निवासी रमेश उर्फ बब्लू तिवारी की मंगलवार रात ईश्वर शरण डिग्री कालेज पुलिस चौकी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसको पांच गोली मारी गई थी। पोस्टमार्टम में दो गोलियां सीने व पेट में मिलीं। जबकि तीन गोलियां आरपार निकल गईं थीं। रमेश सलोरी के पार्षद राजू शुक्ला का चालक था। घटना के बाद से पार्षद के समर्थकों में आक्रोश था। बुधवार को सलोरी के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया। सुबह से शाम तक बाजार बंद रहा। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात को देखते हुए सलोरी में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मामले में मृतक की पत्‍‌नी मिथिलेश ने भतीजे ¨रकू तिवारी की हत्या का हवाला देते हुए बड़ी बगिया निवासी मोनू व संजय पुत्रगण लल्लू व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कराया। कर्नलगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मोनू व उसके भाई संजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़े।

    ..........

    गवाही के बाद क्यों हुई हत्या

    पार्षद के चालक रमेश उर्फ बब्लू तिवारी की हत्या के बाद पुलिस की पड़ताल तेज हो गई है। परिजनों का कहना है कि एक साल पहले भतीजे ¨रकू तिवारी की हत्या हुई थी। मंगलवार को इस केस में बब्लू के भाई की गवाही हुई। गवाही के बाद बब्लू को मौत के घाट उतारा गया। यदि बब्लू और उसके परिजनों को गवाही से हत्यारोपियों को रोकना ही था तो पहले क्यों नहीं घटना अंजाम दी गई। इसे लेकर पुलिस महकमा उलझन में है।