Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लू फिल्म की सूचना पर पुलिस लाइन में छापा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Jun 2014 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पुलिस लाइन स्थित सिपाही आवास के एक कमरे में शुक्रवार दोपहर ब्लू फिल्म बनाए जाने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ लाइन देव रंजन और इंस्पेक्टर कर्नलगंज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां दो युवक और एक युवती मिली। हालांकि अचानक सिपाही के कमरे पर छापे से आसपास के लोग जुट गए तो पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले गई। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर राजू नामक युवक ने सूचना दिया कि पुलिस लाइन स्थित एक सिपाही के कमरे में लड़की की ब्लू फिल्म बनाई जा रही है। सूचना मिलने ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। सीओ, आरआइ, कर्नलगंज पुलिस उस कमरे में पहुंची। देखा तो दो युवक एक युवती से बातचीत कर रहे थे। इस पर पुलिस ने तीनों का मोबाइल ले लिया और जांच पड़ताल की। तब तक आसपास रहने वाले पुलिस कर्मियों का परिवार जुट गया तो वहां तमाशा होने लगा। जिस पर सभी को थाने लाया गया। सीओ देवरंजन ने बताया कि एक सिपाही के रिश्तेदार का लड़का पढ़ाई के लिए यहां आया है। लड़की करेली की रहने वाली है और सभी दोस्त हैं। सभी एक परीक्षा के लिए फार्म भर रहे थे। सूचना देने वाले राजू नामक युवक का मोबाइल बंद है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।