आज निकलेगी कृष्ण-बलदाऊ की सवारी
इलाहाबाद : कृष्ण-बलदाऊ की सवारी देखने के लिए शहरवासी सलोरी कूच करेंगे। शनिवार को सलोरी में दधिकांदो मेला लगने जा रहा है। इसके साथ ही शहर में दधिकांदो उत्सव भी शुरू हो जाएगा। नटवर नागर गिरधर गोपाल को समर्पित इस धार्मिक-सांस्कृतिक मेले में विभिन्न स्थानों से चौकियां निकाली जाएंगी तो लोगों के मनोरंजन के लिए झूला आदि भी मौजूद रहेगा।
प्राचीन शिवमंदिर से बलदाऊ समेत सात चौकियां निकाली जाएंगी। कैलाशपुरी से पप्पू तिवारी, मुन्ना मिश्रा, सलोरी से उदयकृष्ण शुक्ल व निषाद समाज की ओर से अरुण निषाद, चांदपुर से राजकुमार पाल, बघाड़ा से सोनकर समाज की ओर से चौकी निकाली जा रही है। जिला अपराध निरोधक कमेटी के जिला सचिव रामनाथ ने बताया कि मेले में शांति व्यवस्था की बहाली के लिए क्षेत्रीय स्वयं सेवकों को भी तैनात किया गया है। मेले को लेकर शांति व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार सुबह अधिकारियों का दौरा भी होगा।
दो दिनों में की तैयारी
शहर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सलोरी भी शामिल था। स्थानीय पार्षद राजू शुक्ला ने बताया कि बाढ़ देखकर तो लगता था कि इस बार मेला केवल सांकेतिक ही हो पाएगा। पर चार तारीख को यहां से बाढ़ का पानी उतरा तो तैयारियां शुरू हुई। प्रशासन की मदद से दो दिनों के भीतर पूरा इलाका मेले के लिए तैयार कर दिया गया।
बदहाली बरकरार, कैसे होगा मेला
सुलेम सराय में आठ तारीख को मेला आयोजित किया जा रहा है। यहां की मेला कमेटी ने शिकायत की है कि महिला ग्राम इंटर कॉलेज में कूड़े का ढेर लगा है। इलाके की स्ट्रीट लाइट खराब हैं और सड़कों पर गिट्टी डाल के छोड़ दिया गया है। कमेटी ने इस मामले में एक बैठक की। बैठक में अतुल केसरवानी, वीरेंद्र केसरवानी, सुशील केसरवानी, सुभाष केसरवानी, धर्मचंद्र आदि मौजूद रहे।
रसूलाबाद में 14 सितंबर को मेला आयोजित होगा। राजापुर में 15 सितंबर को मेला आयोजित होगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने मेला कमेटी के पदाधिकारियों से बैठक कर सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया था। पार्षद अहमद अली ने बताया कि इलाके की नालियां जाम हैं और सड़कों पर गंदगी है। इलाके की स्ट्रीट लाइट भी खराब हो चुकी है।
कीटगंज मेला कमेटी गठित
कीटगंज में 18 व 19 तारीख को आयोजित होने वाले दधिकांदो मेले के लिए कमेटी का गठन शुक्रवार को हुआ। हरिहर बाबा मंदिर पर हुई कमेटी की बैठक में लल्लन जायसवाल अध्यक्ष, वेद प्रकाश खन्ना, दीनानाथ सोनकर, अजीत साहू उपाध्यक्ष, अरविंद जायसवाल, अजय जायसवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मेला कमेटी के संरक्षक पार्षद गणेश केसरवानी ने बताया कि मेले में 15 चौकियां निकाली जाएंगी और 20 तारीख को कंस का पुतला जलाया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।