Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में घुसकर रिव्यू अफसर को लूटा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Jun 2013 08:19 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    - दुस्साहस -

    - गहनों की सफाई के बहाने घर में आए थे बदमाश

    - बेटी को चाकू सटाकर उठा ले गए सारे आभूषण

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शाहगंज में लीडर रोड पुलिस चौकी के पास रहने वाली हाईकोर्ट की रिव्यू अफसर पीबी चंद्रकला के घर घुसे दो बदमाश उनकी बेटी को चाकू सटाकर सोने के आभूषण लूट ले गए। बदमाश उनके घर में गहनों की सफाई करने के बहाने घुसे थे और रिव्यू अफसर व उनकी बेटी को अकेला पाकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। रिव्यू अफसर की तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीडर रोड पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले पी पवन कुमार हुंडई मोटर्स में कार्यरत हैं। वह इन दिनों हैदराबाद में तैनात हैं। उनकी पत्‍‌नी पीबी चंद्रकला हाईकोर्ट में समीक्षाधिकारी हैं। सुबह तकरीबन 11 बजे चंद्रकला घर में बेटी के साथ थीं, तभी दो युवकों ने आवाज लगाई। वह नीचे उतरी तो दोनों ने बताया कि वह सोने चांदी का आभूषण साफ करने वाला पाउडर बेचते हैं। चंद्रकला ने पाउडर खरीदने से इंकार किया तो दोनों ने कहा कि वह कुछ घरेलू चीजों से भी आभूषण साफ करने का तरीका बता सकते हैं। उन्होंने रिव्यू अफसर से कहा कि वह नीबू और हल्दी लाएं तो वे आभूषण साफ कर दिखा देंगे। चंद्रकला नीबू, हल्दी लेने ऊपरी मंजिल पर गई तो दोनों उनके पीछे हो लिए। जैसे ही वह किचन में घुसी बदमाशों में से एक ने उनकी बेटी के गर्दन पर चाकू सटा दिया और चंद्रकला से सारे गहने उतारने को कहा। बदमाशों के डर से रिव्यू अफसर ने सोने की चार चूड़ियां, एक चेन और एक जोड़ी पायल बदमाशों के हवाले कर दिया। सारा सामान बटोरने के बाद बदमाश मां-बेटी को धमकाते हुए भाग निकले। बदमाशों के चंगुल से आजाद होने पर चंद्रकला ने शोर मचाया और आसपास के लोग जुटे तो बदमाश वहां से चंपत हो चुके थे। उनकी तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्राधिकारी प्रथम समर बहादुर सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर