Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Crime News: मडराक में युवक की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला शव

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 03:24 PM (IST)

    Aligarh Crime News In Hindi युवक का शव रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान हालत में मिला है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। युवक घर से लापता था और उसके स्वजन उसकी तलाश में जुटे थे। युवक के शरीर पर मिले चोटों के निशान के बाद पुलिस हत्याकांड के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Aligarh News: मडराक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। मडराक थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आगरा रोड स्थित रेलवे ट्रैक के पास उसका शव पड़ा मिला। सिर व शरीर पर पर चोट के निशान थे। स्वजन ने रंजिशन व साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सासनीगेट थाना क्षेत्र के सराय हरनारायण रामदेव मंदिर के पीछे वरी का नगला निवासी अर्जुन यादव चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। चाचा नीरज ने बताया कि अर्जुन मंगलवार शाम सात बजे से अर्जुन गायब था। बुधवार को उसका शव एक निर्माणाधीन कॉलोनी के पास मिला।

    Read Also: Agra: पेंटर के बेटे बनेंगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर; हल्का खाना खाया ताकि नींद ना आए, पढ़िए सफलता की कहानी

    Read Also: Bareilly: 50 हजार रुपये रिश्वत लेते प्रेमनगर थाने का दारोगा गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी थी रकम

    सूचना पर फोरेंसिक टीम व पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि युवक के सिर व हाथ पैरों में चोट के निशान हैं। मुकदमा पंजीकृत कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।