Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में साबुन का सेवन कर लेने से बिगड़ी युवक की तबीयत, मेडिकल में मौत

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Sat, 28 Aug 2021 05:34 PM (IST)

    क्वार्सी क्षेत्र के निशात बाग स्थित चिलकौरा में शुक्रवार को एक युवक ने साबुन का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे जेएन मेडिकल कालेज ले गए। जहां ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक युवक ने साबुन का सेवन कर लिया। जेएन मेडिकल कालेज ले गए। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।

     अलीगढ़, जेएनएन। क्वार्सी क्षेत्र के निशात बाग स्थित चिलकौरा में शुक्रवार को एक युवक ने साबुन का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे जेएन मेडिकल कालेज ले गए। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।इससे परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। निशात बाग- चिलकौरा निवासी 26 वर्षीय हीरा खां पुत्र मोहम्मद शाहिद देर शाम घर पर साबुन से हाथ धो रहा था। तभी अचानक उसने साबुन का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगी। स्वजन हीरा खां को जेएन मेडिकल कालेज में लेकर पहुंचे। जहां देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छर्रा में छत से गिरकर युवक की मौत

    कस्बा छर्रा की शिवपुरी कालोनी में शुक्रवार रात छत पर सो रहे युवक की गिर जाने से माैत हो गई। युवक रात में पानी पीने के लिए जगा था। अचानक नींद में पैर फिसल जाने से नीचे सड़क पर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। छत पर बाउंड्रीबाल नहीं थी। शिवपुरी कालोनी निवासी 32 वर्षीय संजू पुत्र रोहन सिंह रोजाना की तरह रात में छत पर सोए हुए थे। छत पर बाउंड्रीबाल नहीं हैं। देर रात संजू पानी पीने के लिए जगे। किसी तरह नींद में उनका पैर फिसल गया और वे छत से सीधे नीचे गली में जा गिरे। तड़के पड़ाेसी घूमने के लिए निकले तो उन्हें खून से लथपथ देखा। स्वजन व पड़़ोसी संजू को लेकर निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पत्नी सरिता व तीन बच्चों समेत तमाम स्वजन बेहाल हो गए।

    सीवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट लगाने के निर्देश

    उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व एनजीटी नगर निगम व निकायों के अफसरों पर सीवरेज लाइन व घरों से निकलने वाले मल को किसी नाले या पोखर में सीधे प्रवाह न करें। ऐसा पाए जाने पर इन्हें समय-समय पर नोटिस भी जारी किया जाता है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। आखिरी नोटिस सात जुलाई 2020 को एनजीटी ने नोटिस जारी किया था। वाबजूद इसके निकाय व नगर निगमों ने लिगेसी वेस्ट के रोमिडियेशन व सुरक्षित निस्तारण करने के लिए अमल नहीं किया।