Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: पथरी का ऑपरेशन कराने आए युवक की अस्पताल में मौत, परिजनों ने ओवरडोज देने का आरोप लगाकर किया हंगामा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:41 AM (IST)

    अलीगढ़ में पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती एक युवक की एनेस्थीसिया की ओवरडोज से मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और तोड़फोड़ की। पुलिस के आने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ। मृतक के पिता ने एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा को मौत का कारण बताया जबकि डॉक्टरों ने हृदयघात की आशंका जताई। बाद में सुलह होने पर परिजन शव ले गए।

    Hero Image
    पथरी का ऑपरेशन कराने आए युवक की मृत्यु पर परिजनों ने किया तोड़फोड़। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती युवक की मृत्यु हो गई। स्वजन ने एनस्थीसिया का ओवर डोज देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान घूसा मारकर शीशे फोड़ दिए। इसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गुस्साए लोगों को समझाकर शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में सुलह होने के बाद स्वजन शव को अपने साथ ले गए।  महेशपुर धौर्रा माफी निवासी शोएब को पथरी की शिकायत थी। स्वजन ने उसे क्वार्सी क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बुधवार की शाम करीब आठ बजे एनेस्थीसिया देने के बाद उसकी मृत्यु हो गई।

    युवक की मृत्यु होने से नाराज स्वजन व उनके साथ आए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घूसा मारकर शीशे फोड़ दिए। इससे उनके हाथ से काफी खून भी बहा। यह देख अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचित कर दिया।

    पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली गई। मृतक के पिता शमी अहमद का आरोप था कि एनेस्थीसिया में डोज ज्यादा होने की वजह से युवक की मृत्यु हुई है। चिकित्सक पक्ष की ओर से हृदयघात होने से मृत्यु का अंदेशा लगाया गया।

    बाद में कुछ लोगों की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। उसके बाद स्वजन शव को अपने साथ ले गए। एसएचओ एनके शर्मा ने बताया कि दोनों ही पक्षों से किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है।