Move to Jagran APP

Aligarh News : ब्‍याज के लालच में युवक ने गवांए डेढ़ लाख रुपये, पुलिस से मदद नहीं मिलने पर एसएसपी से शिकायत

Aligarh News अलीगढ़ में एक युवक ने एसएसपी से गुहार लगायी है जिसमें उसने कहा कि मोहल्‍ले के ही एक युवक ने उसे अच्‍छा ब्‍याज दिलाने का लालच देकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिये। मामले में पुलिस भी उसकी नहीं सुन रही है।

By Sumit Kumar SharmaEdited By: Anil KushwahaPublished: Thu, 24 Nov 2022 02:06 PM (IST)Updated: Thu, 24 Nov 2022 02:16 PM (IST)
Aligarh News : ब्‍याज के लालच में युवक ने गवांए डेढ़ लाख रुपये, पुलिस से मदद नहीं मिलने पर एसएसपी से शिकायत
युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत एसएसपी से की है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एक युवक से उसी के मोहल्ले में रहने वाले एक शातिर ने फर्जी कंपनी में निवेश करते हुए उचित ब्याज दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपित मारपीट को उतारू हो गया और धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपित को पकड़ना तो दूर, उसका मुकदमा तक दर्ज नहीं किया और टरका दिया। इस पर उसने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।  

loksabha election banner

इसे भी पढ़ें *Aligarh News : Aligarh Tappal incident : ढाई साल की बच्ची के साथ हुई थी नृशंसता, कपड़ों से स्वजन ने पहचाना था*

एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र

मेलरोड बाईपास स्थित नंदन वन कालोनी निवासी पंकज सिंह ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा है कि उसी के मोहल्ले के युवक ने उन्हें वर्ष 2014 में बताया था कि उसकी एक रजिस्टर्ड कंपनी है, जो गांधीपार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद छावनी में है। साथ ही लालच दिया कि वह फिक्स डिपोजिट स्कीम, मंथली इनकम प्लान समेत कई अन्य योजनाओं के तहत रुपये जमा कराकर आकर्षक ब्याज देते हैं। इस पर पंकज ने वर्ष 2014 में खुद के साथ पत्नी व पिता के नाम से मासिक व वार्षिक प्लान के तहत डेढ़ लाख रुपये का निवेश कर दिया।

इसे भी पढ़ें *Govardhan Yojana : अलीगढ़ में 33 लाख के बायोगैस प्लाट में ’भ्रष्टाचार’ की दरारें, जांच में खुली परतें*

कई लोगों से किया गया फर्जीवाड़ा

वर्ष 2019 में इस योजना की पांच साल की अवधि पूरी हो गई। इस पर पंकज ने रुपयों की मांग की तो पता चला कि यह पूरा गिरोह संचालित है। जो इसी तरह लोगों से फर्जीवाड़ा करके करोड़ों रुपये हड़प चुके हैं और कार्यालय बंद करके भाग गए हैं। पंकज के अलावा भीम सिंह, रामकिशन, रजनेश से भी ठगी हुई। पता चला कि आरोपित ने कूटरचित तरीके से कई कंपनी बना रखी हैं। इसमें बाकायदा बैंक एकाउंट खुलवाकर लोगों को भरोसे में लिया जाता है। इस बात की जानकारी होने पर पंकज जब आरोपित के घर रुपये मांगने गए तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। रुपये मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। आरोप है कि आरोपित को पकड़ना तो दूर, थाना पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। एसएसपी ने मामले में बन्नादेवी थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.