Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gifts to Kotedars : सीएम ने दिया राशन डीलरों को तोहफा, कमीशन के रूप में 26 लाख से अधिक देगी सरकार

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 01:45 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोटेदारों को राशन में मिलने वाले लाभांश को बढ़ा दिया है। अब तक कोटेदारों को 70 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से कमीशन मिलता था। नयी व्‍यवस्‍था से जिले में हर महीने 1348 कोटेदारों पर 26 लाख रुपये से अधिक सरकार खर्च करेगी।

    Hero Image
    Gifts to Kotedars : सीएम योगी आदित्यनाथ ने राशन डीलर (कोटेदारों) को बड़ा तोहफा दिया है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राशन डीलर (कोटेदारों) को बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार से राशन वितरण का लाभांस (कमीशन) 90 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है। अब तक कोटेदारों को 70 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से कमीशन मिलता था। इस नई व्यवस्था से सरकार जिले में हर महीने 1348 कोटेदारों पर 26.14 लाख अतिरिक्त खर्च करेगी। अब तक जिले में हर महीने 91.51 लाख रुपये का कमीशन बांटा जाता था। अब 1.17 करोड़ की धनराशि हर महीने कमीशन में खर्च हाेगी। प्रस्तुत है कमीशन बढ़ोत्तरी को लेकर सुरजीत पुंढीर की विस्तृत रिपेार्ट...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख बिंदु

    • -1348 राशन की दुकानें हैं जिले में कुल
    • -6,65,323 कार्ड धारक हैं जिले में
    • -27,19, 715 को मुफ्त है मुफ्त राशन
    • -02 बार मुफ्त राशन बांट रही है सरकार

    कोटेदारों को इस तरह मिलेगी राहत

    • -70 रुपये मिलते थे अब तक एक कुंतल राशन बांटने पर
    • -90 रुपये मिला करेंगे अब एक कुंतल का वितरण करने पर
    • -20 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से सरकार ने की है बढ़ोत्तरी

    यह खाद्यान होता है वितरित

    गेहूं तीन किलो, चावल दो किलो प्रति यूनिट, चना एक किलो, नमक एक किलो व रिफाइंड एक किलो प्रति कार्ड।

    महीने में ब्लाकवार राशन वितरण

    ब्लाक, चावल, गेहूं, कुल

    अकराबाद, 4028, 2548, 6576

    अतरौली, 6133, 3869, 10002

    इगलास, 3558, 2442, 6300

    खैर, 5106, 3152, 8258

    गंगीरी, 6808, 4484, 11092

    गौंड़ा, 3902, 2447, 6350

    चंडौस, 4743, 3007, 7750

    जवां, 5949, 3765, 9414

    टप्पल, 4901, 3059, 7961

    धनीपुर/शहर, 24070, 15447, 39519

    बिजौली, 4137, 2576, 6713

    लोधा, 6724, 4331, 11056

    नोट : चावल-गेहूं के आंकड़े कुंतल में हैं।

    --

    कमीशन में ब्लाकवार इस तरह होगी बढ़ोत्तरी

    ब्लाक, कोटेदार, अब तक कमीशन, बढ़ोत्तरी के बाद कमीशन, अंतर

    अकराबाद, 79,4.60, 5.19, 1.31

    अतरौली, 112, 7.0, 9.0, 2.0

    इगलास, 89, 4.41, 5.67, 1.26

    खैर, 95, 5.78, 7.43, 1.65

    गंगीरी, 126, 7.76, 9.98, 2.21

    गौंड़ा, 78, 4.44, 5.71, 1.27

    चंडौस, 89, 5.25, 6.75, 1.50

    जवां, 107, 6.58, 8.47, 1.88

    टप्पल, 89, 5.57, 7.16, 1.59

    धनीपुर/शहर, 282, 27.66,35.56, 7.90

    बिजौली, 93, 4.69, 6.04, 1.34

    लोधा, 109, 7.73, 9.95, 2.21

    --

    नोट : कमीशन व अंतर लाख रुपये में है।

    ::

    लंबे समय से चली आ रही थी

    आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विजय विक्रम सिंह का कहना है कोटेदार पिछले काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे।सरकार ने 20 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी करके राहत तो दी है, लेकिन अन्य प्रदेशों के मुकाबले अभी कमीशन कम है।अन्य राज्यों में 150 से 200 रुपये प्रति कुंतल तक कमीशन मिलता है। वितरण में पारदर्शिता से डीलरों को सम्मान बढ़ रहा है।

    --

    इनका कहना है

    प्रदेश सरकार ने कोटेदारों को बड़ी सौगात दी है। वितरण के लाभांस में 20 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से बढ़ोत्तरी की गई है। अब 90 रुपये प्रति कुंतल लाभांस मिलेगा। जिले के 1348 कोटेदारों को इस निर्णय का सीधा फायदा मिलेगा।

    इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी