Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में एक्सरे टेक्नीशियन ने ली 10 हजार रुपये की घूस

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 02:00 AM (IST)

    दीनदयाल अस्पताल में कम आयु दर्शाने के खेल का पर्दाफाश सपा नेता ने इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया वीडियो मची खलबली।

    Hero Image
    अलीगढ़ में एक्सरे टेक्नीशियन ने ली 10 हजार रुपये की घूस

    जासं, अलीगढ़ : योगी सरकार भ्रष्टाचार पर भले ही जीरो टालरेंस की बात कर रही हो, मगर सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं है। अब दीनदयाल अस्पताल के एक एक्स-रे टेक्नीशियन की करतूत सामने आई है। आरोप है कि एक युवती को नाबालिग दर्शाने के लिए उसके स्वजन से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली। सीएमओ के नाम पर 20 हजार व सीएमएस के नाम पर 10 हजार रुपये की और मांग की। इसका पर्दाफाश रविवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। इसमें वह रिश्वत लेते हुए साफ दिख रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने एक्स-रे टेक्नीशियन से पूछताछ की, मगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। अब सोमवार को जांच के लिए एक कमेटी गठित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सपा नेता ने अपनी ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड की। इस वीडियो में दीनदयाल अस्पताल का एक्स-रे टेक्नीशियन एक बंद कमरे में एक व्यक्ति के हाथ से 10 हजार रुपये के नोटों की गड्डी पकड़ रहा है। फिर नोट गिनकर चौंकते हुए कहता है..10 हजार। वह व्यक्ति कहता है रख लो सर। एक्स-रे टेक्नीशियन और पैसे लेने की जिद करता दिखा। हद तो तब हो गई, जब उसने कहा कि 20 हजार रुपये सीएमओ लेगा, 10 हजार ये (सीएमएस) लेंगे। वह व्यक्ति एक्स-रे टेक्नीशियन की मिन्नतें करता है कि साहब गरीब आदमी हूं, इधर-उधर से मांग कर लाया हूं। फिर भी एक्स-रे टेक्नीशियन नाराजगी जताते हुए रुपये लौटाने की कोशिश करता है। कक्ष में मौजूद तीसरे व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है। वह कहता है कि सर जी रख लीजिए, फिर मिलते हैं। एक्स-रे टेक्नीशियन गड्डी पेंट की जेब में रख लेता है। वह व्यक्ति फिर कहता है कि साहब गरीब आदमी हूं, ये भी मांग कर लाया हूं। इसके बाद एक्स-रे टेक्नीशियन कक्ष की कुंडी गिराकर दरवाजा खोलते हुए बाहर निकल जाता है।

    इस वीडियो के वायरल होते ही विभाग में खलबली मच गई। देखना ये है कि एक्स-रे टेक्नीशियन के खिलाफ कब तक कार्रवाई होती है।

    ..........

    मुझे भी वीडियो मिला है। एक्स-रे टेक्नीशियन का कृत्य गलत है। मैंने वीडियो के संबंध में उससे जानकारी भी मांगी, मगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। सोमवार को तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करूंगा। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

    डा. एबी सिंह, सीएमएस दीनदयाल अस्पताल

    यह मामला संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। क्योंकि, एक्स-रे टेक्नीशियन दीनदयाल अस्पताल का स्थाई कर्मचारी है। इसलिए सीएमएस को निर्देश दिए हैं कि तुरंत जांच शुरू कराएं और जल्द रिपोर्ट दें। वीडियो में ज्यादा पैसे वसूलने की नीयत से वह मेरा और सीएमएस का भी गलत तरीके से नाम ले रहा है। रिपोर्ट मिलते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    डा. बीपीएस कल्याणी, सीएमओ

    comedy show banner
    comedy show banner