Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, खुद पर डीजल डाला-कूदने का प्रयास; हाईवोल्टेज ड्रामा से पुलिस के हाथ-पांव भी फूले

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:31 PM (IST)

    अलीगढ़ में एक बुजुर्ग महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला का आरोप है कि पुलिस धोखाधड़ी के मामले में मृतकों को गवाह बना रही है। उसने खुद पर डीजल डालकर कूदने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया। महिला का कहना है कि पुलिस ने झूठी रिपोर्ट तैयार की है जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

    Hero Image
    पानी की टंकी पर चढ़ी बुजुर्ग महिला और उसके बचाने के प्रयास में जुटी भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। धोखाधड़ी के मामले में आरोपित बुजुर्ग महिला द्वारा आत्महत्या के प्रयास ने पुलिस के हाथ पांव फुला दिए। वह पुलिस पर मृतकों को गवाह बनाने का आरोप लगाते हुए डीजल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने पहले अपने ऊपर डीजल उड़ेला, यह देख पीछे से पहुंचे लोगों ने डिब्बा व माचिस छीन कर फेंक दी। उसके बाद महिला ने टंकी से कूदने का प्रयास किया, फौरन उसका हाथ पकड़ कर उन्हीं लोगों ने उसे बचा लिया।

    पानी की टंकी पर चढ़ी महिला खुद पर डीजल उड़ेंलते हुए। जागरण

    घटना की सूचना पर करीब एक दर्जन पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई और करीब एक घंटे काफी समझाने के बाद महिला को टंकी से उतारा जा सका। उन्हें क्वार्सी थाने ले आए, जहां से सीओ तृतीय के यहां लेकर पहुंचे।

    पानी की टंकी पर महिला को बचाने के लिए मौजूद लोगों की भीड़। जागरण

    पुलिस ने महिला के आरोपों के आधार पर पूर्व में ही जांच करा कर रिपोर्ट प्रेषित किए जाने की बात कही है। क्वार्सी बाइपास कृष्णा नगर निवासी हरबेजी का कहना है कि उन्होंने करीब 25 वर्ष पूर्व प्लाट खरीदा था। जिसके पूरे रुपये देने के बाद 2018 में 109.85 गज का प्लाट 238 का बैनामा कराया था।

    किशनपुर पानी की टंकी पर महिला हरबेजी को उतारने के बाद मौजूद पुलिस व स्वजन। जागरण

    विपक्षी पार्टी ने अपना प्लाट बता कर उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक मई 2023 में क्वार्सी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमा होने के बाद विवेचक एसआइ विजेंद्र सिंह व गुलाब सिंह ने जिन दो गवाह आशा देवी व मालिनी देवी का बयान शामिल किया है, उनका 2018 में ही देहांत हो चुका है।

    ऐसे में पुलिस ने मौके पर जाकर बयान नहीं लिए और झूठी रिपोर्ट तैयार कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिया। इसकी शिकायत एसएसपी, डीएम व अन्य उच्चाधिकारियों से भी की गई, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। वह इस मामले में चार माह जेल भी गई।

    पुलिस की इस मिलीभगत से वह परेशान है और इसीलिए उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। सुबह करीब आठ बजे वह पैदल किशनपुर सौफुटा स्थित पानी की टंकी पर पहुंचीं और डीजल व माचिस लेकर चढ़ गईं।

    लोगों द्वारा बचाने के बाद पुलिस महिला को समझाते हुए पहले क्वार्सी थाने लेकर पहुंची। उसके बाद सीओ तृतीय के कार्यालय गए। यहां महिला से प्रकरण की पूरी जानकारी लेने के बाद समझाकर शांत कराया गया।

    दो वर्ष पूर्व क्वार्सी थाने में प्रापर्टी में फर्जी बैनामा के विवाद में मुकदमा लिखा गया था, जिसमें धोखाधड़ी के मामले में महिला आरोपित हैं। अब यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस की लापरवाही वाले आरोप में महिला द्वारा पूर्व में की गई शिकायत पर जांच की गई थी। इसमें लापरवाही सामने आयी थी। इसकी रिपोर्ट तीन दिन पूर्व एसएसपी को भेजी जा चुकी है। निर्देश आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    सर्वम सिंह, सीओ तृतीय