Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी बेदर्दी हो चली, सतर्क रहें नहीं तो जरा सी लापरवाही पड़ेगी भारी

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jan 2022 02:45 PM (IST)

    अलीगढ़ जागरण संवाददाता। बीते दिनों हुई बारिश व ओलावृष्‍टि से मौसम में गलन बढ़ गयी है जिससे जन जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। अलीगढ़ में गुरुवार की सुब ...और पढ़ें

    Hero Image
    अलीगढ़ में गुरुवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी आयी।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। बीते दिनों हुई बारिश व ओलावृष्‍टि से मौसम में गलन बढ़ गयी है जिससे जन जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। अलीगढ़ में गुरुवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी आयी। घने कोहरे के चलते सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश व ओलावृष्‍टि से बढ़ायी मुश्किलें

    मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी व बीते दिनों हुई बारिश व ओलावृष्‍टि से मौसम में परिवर्तन आया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी कुछ दिनों तक यह क्रम जारी रहेगा। डाक्‍टरों ने भी चेताया है कि सावधानी बरतें और बहुत आवश्‍यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुये हमेशा मास्‍क पहनने की भी सलाह दी गयी है। गुरुवार की सुबह घना कोहरा होने के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। जगह जगह लोगों ने अलाव जलाकर तापते नजर आए। सर्द हवाएं चलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

    बच्‍चों पर दें विशेष ध्‍यान

    चिकित्‍सकों का कहना है कि बढ़ती गलन के चलते बच्‍चों को बीमारियों से बचाने के लिए हर समय गर्म कपड़े पहनाकर रखें। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये ये एहतियात बरतना जरूरी हो गया है। माना जा रहा है कि काेरोना का नया वैरिएंट बच्‍चों में तेजी से फैलता है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानों में देखने को मिल रहा है। अभी कुछ दिनों तक मौसम में गलन बरकरार रहने की संभावना है।