यश भारती से पुरस्कृत प्रसिद्ध गीतकार विष्णु सक्सेना का वाट्सएप हैक Aligarh News
यश भारती से पुरस्कृत प्रसिद्ध गीतकार विष्णु सक्सेना का वाट्सएप बुधवार को हैक हो गया। हैकर्स उनके नंबर से रिश्तेदार व परिचितोंं से रुपये मांग रहे हैं। इसकी जानकारी जब गीतकार को हुई तो वे आश्चर्य में पड़ गए।

अलीगढ़, जेएनएन। यश भारती से पुरस्कृत प्रसिद्ध गीतकार विष्णु सक्सेना का वाट्सएप बुधवार को हैक हो गया। हैकर्स उनके नंबर से रिश्तेदार व परिचितोंं से रुपये मांग रहे हैं। इसकी जानकारी जब गीतकार को हुई तो वे आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने हैकर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मामला पुलिस के संज्ञान में दे दिया है।
हैकर्स ने परिचित से मांगेे रुपये
हैकर्स ने उनके वाट्सएप नंबर से रिश्तेदार व परिचितोंं से रुपये मांगे। इसकी जानकारी जब गीतकार को हुई तो वे आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने अपने रिश्तेदार व करीबी लोगों को इसकी जानकारी दी। ताकि वह वह सजग हो जाएं।
गीतकार विष्णु सक्सेना का महाकवि नीरज से करीबी रिश्ता
जनपद हाथरस की तहसील सिकंदराराऊ के रहने वाले गीतकार विष्णु सक्सेना का महाकवि गोपालदास नीरज से करीबी रिश्ता रहा है। गीतकार विष्णु सक्सेना के अनुसार 1986 में बरेली में कवि सम्मेलन था। जूनियर कवि की हैसियत से तीसरे नंबर पर माइक संभाला। नीरज ग्रीन रूम में थे। मैंने जैसे ही गीत और मुक्तक पढ़ने शुरू किए, तालियां और वाह-वाह का शोर सुनकर नीरज मंच पर आ गए। काव्य पाठ करते हुए नीरज मुझे देखते रहे। गीत समाप्त हुआ। नीरज हाथ में माला लेकर उठे, पहले मुझे माला पहनाई। फिर माइक पर आकर बोले-आज इस लड़के को सुनकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि हिंदी काव्य मंच को गीतों का दूसरा जादूगर मिल गया। अब मैं चैन से मर सकूंगा। वे क्षण आज भी याद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।