Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में युवा व्यापार मंडल का स्वागत समारोह आज, और भी हैं आयोजन Aligarh news

    उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा अलीगढ़ का सोमवार को दोपहर तीन बजे रेलवे रोड समर्पण कांप्लेक्स स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित होगा। युवा महानगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया रियल एस्टेट कारोबारी हरेंद्र सिंह के लोधा ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने पर उनका स्वागत किया जाएगा।

    By Anil KushwahaEdited By: Updated: Mon, 19 Jul 2021 06:16 AM (IST)
    Hero Image
    उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा अलीगढ़ का स्‍वागत समारोह।

    अलीगढ़, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा अलीगढ़ का सोमवार को दोपहर तीन बजे रेलवे रोड समर्पण कांप्लेक्स स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित होगा। युवा महानगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया है रियल एस्टेट कारोबारी हरेंद्र सिंह के लोधा ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने पर उनका स्वागत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकवि गोपालदास नीरज की पुण्‍यतिथि पर गोष्‍ठी

    इसके अलावा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से महाकवि डा. गोपालदास नीरज की पुण्यतिथि पर गरा रोड स्थित केपी इंटर कालेज में सुबह 11 बजे से गोष्ठी का अयोजन होगा। जिसमें नीरज जी को याद किया जाएगा। रेलवे रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सुबह 10 बजे बैठक होगी। उधर, विवेकानंद ग्रुप आफ कालेज में 20 जुलाई को जल संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। कालेज कैंपस में ही ''''भूजल संरक्षण व इंजीनियरिंग'''' विषय पर भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थी जल संरक्ष्ण के बारे में जनमानस में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। यह जानकारी विवेकानंद कालेज आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन एडवोकेट अनिल सारस्वत ने दी।

    पौधा रोपण

    अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति सोमवार को जिला मलखान सिंह चिकित्सालय प्रांगण में पौधा रोपण कराएगी। मुख्य संयोजक व पूर्व पार्षद मनीष वूल ने बताया है कि पौधा रोपण दोपहर 12 बजे होगा। मुख्य अतिथि शहर विधायक संजीव राजा व नगर आयुक्त होंगे।