विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन अलीगढ़ में 1750 बूथों से होगी वेबकास्टिग
कृष्णांजलि व विवेकानंद कालेज में जोनल सेक्टर व माइक्रो आब्जर्वर को मिला प्रशिक्षण।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं। इस बार जिले के कुल 1750 बूथों पर वेबकास्टिग होगी। अफसरों ने इसको लेकर रणनीति बना ली है। शनिवार को नुमाइश मैदान के कृष्णांजलि सभागार व विवेकानंद कालेज में जोनल, सेक्टर व माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्रेक्षक समेत पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने भी शिरकत की।
कृष्णांजलि सभागार में डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि एक छोटी सी गलती पूरी मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करती है। ऐसे में सभी लोग मास्टर ट्रेनर द्वारा जो बातें बताई जा रही हैं, उन्हें ध्यान से सुनें। चुनाव में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षण में सभी कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अफसरों ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीएम ने सचेत किया कि अगर सभी अधिकारी अच्छे से कार्य करेंगे तो री-पोल की स्थिति कभी नहीं होगी। एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि जिले में 3134 बूथ व 1629 मतदान केंद्र हैं। इनमें से 1750 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिग होगी। व्यय प्रेक्षकों द्वारा चुनावी खर्च पर पूरी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि विवेकानंद कालेज व कृष्णांजलि सभागार में 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 350 माइक्रो आब्जर्वर व 21 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया है। माइक्रो आब्जर्वर जनरल पर्यवेक्षकों के नियंत्रण व पर्यवेक्षण में रहकर सीधे तौर पर कार्य करेंगे। सभी माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान प्रारंभ होने से कम से कम एक घंटा पहले या फिर मतदान से पहले दिन शाम को पहुंच जाएंगे। इसके बाद मतदान के दिन निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराएंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस मौके पर सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।