Aligarh Rain Update: 7.30 घंटे की भारी बारिश से टापू बना शहर, डीएम ने 12वीं तक स्कूलों में अवकाश किया घाेषित
अलीगढ़ में रविवार रात से सोमवार सुबह तक लगातार हुई तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया। मुख्य मार्ग और गलियों में पानी भर गया जिससे यातायात बाधित हुआ। कई क्षेत्रों में घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया। डीएम के आदेश पर भारी बारिश और जलभराव के कारण कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए। निचले इलाकों में जलभराव हुआ है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रविवार देर रात 2:30 बजे बरसात शुरू हुई तो सोमवार सुबह 10:00 बजे तक रुकने का नाम नहीं लिया। लगातार तेज बरसात से शहर के लगभग सभी मुख्य मार्ग, गली-मुहल्ले पानी से लबालब भर गए। शहर की सड़कों पर टापू जैसे हालात नजर आ रहे हैं।
सुरेंद्रनगर, स्वर्ण जयंती नगर, चित्रांजलि कॉलोनी, रामघाट रोड, मैरिस रोड आदि क्षेत्र में घरों और दुकानों के अंदर भी पानी भर गया। घुटनों के ऊपर तक भरे पानी में कई दोपहिया व चारपहिया वाहन बंद पड़ गए।
डीएम ने जारी किए 12वीं तक के स्कूलों के अवकाश के आदेश
भीषण बरसात व जलभराव के कारण डीएम संजीव रंजन के निर्देश पर बीएसए डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल संचालकों ने अवकाश के मैसेज स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित कर अभिभावकों को सूचना दी।
यहां सबसे अधिक जलभराव की समस्या
जलभराव में सबसे अधिक समस्या शाहजमाल, जंगलगढ़ी जैसे निचले क्षेत्रों में हुई। वहां से लोगों का निकला तक बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर रामघाट रोड, मैरिस रोड, गुरुद्वारा रोड, गूलर रोड आदि क्षेत्रों से जलनिकासी के लिए अतिरिक्त पंपसेट चलवाए हैं। शाहजमाल में भी दो मोबाइल पंपसेट भेजे जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।