Aligarh News : ओशो पूना आश्रम को बचाने के लिए उठी आवाज, ट्रस्टी के सदस्यों पर बेचने का आरोप
Aligarh News ओशो अनुयायियों ने महाराष्ट्र के पूना स्थित ओशो आश्रम को किसी बड़ी कंपनी के हाथों बेचने का आरोप ट्रस्टी के सदस्यों पर लगाया। उनका कहना है कि कोरोना के चलते आश्रम बंद रहने के चलते घाटे का हवाला देते हुये फाउंडेशन के सदस्य इसे बेचना चाहते हैं।