यहाँ रहेंगे, अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति व रजिस्ट्रार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति व रजिस्ट्रार को आवास आवंटित कर दिया गया है। काफी समय से आगरा से अलीगढ़ से अप-डाउन कर रहे हैं। सिंचाई विभाग परिसर में बने भवन यूनिवर्सिटी के नाम आवंटित किए गए हैं। जीर्णोद्धार के बाद ही उसमें कुलपति व रजिस्ट्रार रह सकेंगे।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति व रजिस्ट्रार के लिए अस्थायी आवास आवंटित कर दिया गया है। लाल डिग्गी स्थित सिंचाई विभाग के परिसर में बने तीन व चार नंबर भवन अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के नाम आवंटित किए गए हैं। इसमें एक में कुलपति प्रो. चंद्रशेखर व दूसरे में रजिस्ट्रार महेश कुमार ठहरेंगे। मगर अभी आवास परिसर रहने के लायक नहीं है, इसके जीर्णोद्धार के बाद ही उसमें कुलपति व रजिस्ट्रार रह सकेंगे। फिलहाल अभी उनको आगरा से ही रोज अप-डाउन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि रजिस्ट्रार लंबे समय से आवास आवंटन के लिए प्रशासन के साथ संपर्क में थे। आगरा से अलीगढ़ आने-जाने में ही काफी समय खराब होता है। अभी कुछ समय बाद यहां ठहरने की स्थिति बनेगी, क्योंकि परिसर जीर्ण-क्षीण हालत में है। डीएम की ओर से आवास आवंटित कर दिया गया है। रजिस्ट्रार ने बताया कि लाल डिग्गी स्थित सिंचाई विभाग का परिसर है, जहां तीन व चार नंबर भवन आवंटित किए गए हैं। चार से पांच महीने में जब यूनिवर्सिटी तैयार हो जाएगी तो वहां कुलपति व रजिस्ट्रार आवास में ठहरा जाएगा। सिंचाई विभाग के अफसरों को प्रशासन ने निर्देशित किया है कि जल्द भवनों का दुरुस्तीकरण कर यूनिवर्सिटी के नाम हैंडओवर किया जाए। जिससे विश्वविद्यालय के काम सुचारु रूप से संचालित हो सकें।
नौवीं से 12वीं के छात्रों के पंजीकरण की मांगी जानकारी
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के आनलाइन अग्रिम पंजीकरण व परीक्षा आवेदन पत्र की सूचना मेरठ स्थित यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से मांगी गई है। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नौवीं से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं के आनलाइन अग्रिम पंजीकरण और 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्रों की नामावली मांगी गई है। इसके लिए बोर्ड ने आखिरी बार 10 मार्च तक अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। सभी प्रधानाचार्यों को डीआइओएस कार्यालय पर नामावली हरहाल में भिजवानी है। बताया कि इस संबंध में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ल की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कि 15 मार्च तक क्षेत्रीय कार्यालय के वाहक डीआइओएस कार्यालय पर आएंगे। जिनको नियमावली के बंडल या लिफाफे बीजक के साथ उपलब्ध कराने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।