Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ''बाबूजी को बुखार आया हम झोलाछाप डाक्टर से दवा लाए, कुछ देर में हो गई मौत''

    By kp rajputEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 10:17 PM (IST)

    मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डॉक्‍टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़‍ित का कहना है क‍ि बुखार आने पर झोलाछाप डॉक्‍टर से दवाई ली कुछ देर बाद ही बाबूजी की हालत बिगड़ गई फ‍िर उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    अलीगढ़ में झोलाछाप डॉक्‍टर ने दवा दी तो हो गई मौत।

    अलीगढ़, दादों, संवाद सूत्र। क्षेत्र के गांव सांकरा निवासी 28 वर्षीय बाबूजी पुत्र ज्ञान सिंह को बीते 5 दिसंबर को बुखार आ गया था। बुखार की दवा लेने के लिए वह कस्बा के ही झोलाछाप डॉक्‍टर के पास गया। स्वजनों ने बताया कि दवा खाने बाद से ही बाबूजी की हालत खराब होने लगी। पिता ने बताया क‍ि बाबूजी को बुखार आया था हम दवा दिलवाकर लाए कुछ देर बाद दवा खाकर उसकी हालत खराब हो गई। फ‍िर मौत हो गई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनन-फानन में स्वजनों ने जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान शनिवार की रात मृत्यु हो गयी। आरोप है कि डा. के द्वारा दी गयी गलत दवा तथा इंजेक्शन से रिएक्शन हो गया था। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार की शाम पीएम के बाद शव का सांकरा गंगाघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। मृतक का एक बेटा है। युवक की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।