नौ केंद्रों पर 3866 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, अलीगढ़ में यूपीएससी सीडीएस और एनडीए परीक्षा 2025 कल
अलीगढ़ में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सीडीएस और एनडीए/एनए परीक्षा 2025 रविवार को नौ केंद्रों पर होगी। तीन पालियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए 3866 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस परीक्षा-2025, एनडीए एवं एनए परीक्षा-2025 का आयोजन रविवार को शहर के नौ केंद्रों पर होगी। तीन पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में तीन हजार 866 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। जिला प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली है।
एडीएम अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। एडीएम ने बताया कि श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय, श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, श्री गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, धर्म समाज महाविद्यालय, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, रतन प्रेम गर्ल्स डीएवी इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
तीन पालियों में सीडीएस, एनडीए व एनए परीक्षा कल
पहली पाली सुबह नौ से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12ः30 से 2ः30 बजे तक और तीसरी पाली शाम चार बजे से छह बजे तक होगी। परीक्षा की शुचिता व गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी। नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिविल लाइन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी व विद्युत विभाग सहित विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा, अग्निशमन, रोडवेज, रेलवे, विद्युत एवं शिक्षा विभाग को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
गोपनीय सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोषागार में डबल लाक व्यवस्था लागू की गई है। अभ्यर्थियों के लिए समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। केवल आवश्यक सामग्री ही साथ लाएं। चेकिंग-फ्रैस्किंग के उपरांत ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।