Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में आंधी का कहर, गिरी तीन मंजिला इमारत की दीवार; आप नेता की दर्दनाक मौत

    अलीगढ़ में बुधवार शाम आई आंधी के कारण समद रोड पर एक तीन मंजिला इमारत की दीवार गिर गई जिससे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मुनेश कुमार शर्मा की दुखद मृत्यु हो गई। दीवार गिरने से वह ईंटों के नीचे दब गए थे। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की सीपीआर भी दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 22 May 2025 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    आप नेता पर भरभराकर गिरी दीवार । जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । बुधवार की शाम भयानक रूप लेकर आई आंधी के दौरान सेंटर प्वाइंट पर एक तीन मंजिला भवन की दीवार गिर गई, जिसमें दब कर आप नेता की मृत्यु हो गई। सैयद बाड़ा के पास बाबरी मंडी निवासी मुनेश कुमार शर्मा आप आदमी पार्टी में थे। सेंटर प्वाइंट से गुजर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंधी से बचने के लिए वह समद रोड पर रिलायंस ज्वैलर्स के पास खड़े हो गए। तभी कपड़ा शो रूम के तीन मंजिला भवन की दीवार उन पर गिर गई। जिससे वह ईंटों के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने ईंटों को हटाया।

    सीपीआर देकर होश में लाने का प्रयास किया। इसके बाद उन्हें पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने पर जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीवार सिंगल ईंट की थी। उस पर कोई लिंटर किया किसी प्रकार से वह पटी नहीं थी। इस वजह से हवा को सहन नहीं कर पायी।

    इसके अलावा भुजपुरा चौराहा पर शकुंतला स्कूल वाली गली में एक मकान की दीवार गिर गई। पड़ोसी पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। इसमें 15 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया। चिराग चियान में भी दीवार गिर गई। तेज आंधी की वजह से सड़कों पर भी यातायात थम गया। सबसे ज्यादा डर दोपहिया वाहन से जा रहे राहगीरों को हुयी।

    पिता की आंख का गुरुवार को कराना था आपरेशन

    मुनेश की मृत्यु से परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। वह सपा में छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में आप में थे। वह एक बैंक से जुड़कर लोन संबंधित कार्यों के एजेंट का कार्य देख रहे थे। पिता को पैरालिसिस की समस्या है।

    उनकी आंखों का भी गुरुवार को मुनेश को आपरेशन कराना था। पिता की हालत देखकर मुहल्ले के लोगों ने उन्हें बताया तक नहीं। परिवार में के अलावा दो छोटे भाई गौरव, शनि और एक बहन मोनिका है। गौरव की मोबाइल की दुकान है।