Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियर हैंडबाल लीग में अलीगढ़ का पावना ग्रुप उतारेगा यूपी की टीम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 02:50 AM (IST)

    ग्रुप के एमडी स्वप्निल व पीएचएल के सीईओ मनु ने किया करार गोल्डन ईगल्स यूपी के नाम से खेलेगी टीम लोगो का अनावरण।

    Hero Image
    प्रीमियर हैंडबाल लीग में अलीगढ़ का पावना ग्रुप उतारेगा यूपी की टीम

    जासं, अलीगढ़ : पावना ग्रुप ने शिक्षा के साथ अब खेल के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा दिया है। पावना ग्रुप प्रीमियर हैंडबाल लीग (पीएचएल) में उत्तर प्रदेश की टीम उतारेगा। ग्रुप व प्रीमियर हैंडबाल लीग के बीच शनिवार को यहां होटल रमांडा में करार हुआ है। पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन व पीएचएल के सीईओ मनु अग्रवाल ने करार पर हस्ताक्षर किए हैं। टीम का नाम गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश रखा गया है। स्वप्निल ने जैन इस करार की घोषणा की है। यूपी टीम के थ्रीडी लोगो का अनावरण भी मुख्य अतिथि कमिश्नर गौरव दयाल, मानद अतिथि इंडियन ओलिपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा. आनंदेश्वर पांडेय (यश भारती) ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून 2022 में पीएचएल का आयोजन होगा। इस लीग में छह राज्यों की टीम शामिल होंगी। इसमें पावना ग्रुप की ओर से यूपी की टीम मैदान में उतरेगी। पीएचएल के सीईओ मनु अग्रवाल ने कहा कि राज्य व राष्ट्रस्तर पर हैंडबाल को ऊंचाई तक ले जाने की राह में पावना ग्रुप और पीएचएल परिवार संगठित हुए हैं। पावना ग्रुप ने इस दूसरी फ्रेंचाइजी टीम को खरीदकर आधिकारिक स्वामित्व बना लिया है। पहली फ्रेंचाइजी टीम गर्वित गुजरात के नाम से बनाई जा चुकी है। पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन ने कहा कि हैंडबाल लोकप्रिय खेल है। भारत के अधिकांश स्कूलों ने इसे अपने खेल पाठ्यक्रम में शामिल किया है। डा. आनंदेश्वर पांडेय ने उम्मीद जताई है कि पावना ग्रुप हैंडबाल खेल व इसके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकाने का काम करेगा। जून में होने वाले मुकाबलों का प्रसारण नेशनल स्पो‌र्ट्स चैनल पर भी होगा।

    .......

    पावना इंटरनेशनल स्कूल की भी सौगात

    पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन ने पावना इंटरनेशनल स्कूल (पीआइएस) के बारे में भी जानकारी दी। कहा, पिता पवन जैन के शिक्षा के क्षेत्र में देखे सपने को उन्हें पूरा करना है। इसलिए पावना ग्रुप नए उपक्रम पीआइएस का जल्द उद्घाटन करने वाला है। आइजीसीएसई बोर्ड आधारित यह स्कूल न सिर्फ इमारती ढंग से आधुनिक होगा बल्कि शिक्षण पद्धति में भी रोचकता होगी। यहां बच्चे रटकर नहीं, करके सीखेंगे। कैंब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड से संबद्ध स्कूल में फ्रेंडली कैंपस, इंडोर व आउटडोर स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स, आधुनिक साइंस लैब, रोबो लैब, आर्ट लैब, लाइब्रेरी, ड्रामा थिएटर, मल्टीमीडिया स्टूडियो आदि निर्माणाधीन हैं। यूनाइटेड किगडम निवासी व पीआइएस के डायरेक्टर आफ अकादमी स्टीफन ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षण पद्धति के बारे में बताया। डीपीएस अलीगढ़ की प्रिसिपल आरती झा ने बताया कि 15 जनवरी से प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।